इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के अंतर्गत LLB की पहली कटऑफ व काउंसिलिंग नोटिस इलाहाबाद विश्वविद्यालय LLB कोआर्डिनेटर प्रोफेसर आर.के चौबे द्वारा जारी कर दी गयी है।
पहली कटऑफ UNRESERVED 180.2 व उससे ऊपर और ST 100 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है। पहले कटऑफ की काउंसलिंग दिनांक 12 दिसंबर को है।