इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने LLB कोर्सेज के परिणाम को आज जारी कर दिया है। आजमगढ के अभिषेक ने 214 अंकों के साथ AU LLB ENTRANCE को टाॅप किया है। इसी परिणाम के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने सभी कोर्सेज के परिणाम जारी कर दिए है। प्रदेश पोर्टल पर जाकर आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते है आपके सुविधा के लिए हमने प्रवेश पोर्टल का लिंक नीचे दिया हुआ है।
LLB कोर्सेज टाॅपर्स लिस्ट
1. अभिषेक : 214 अंक
2. आशुतोष राय : 212 अंक
3. साहिल बहेती : 212 अंक
4. श्रीधर पांडेय : 208 अंक
5. आयुष कुमार मिश्र : 208 अंक
बाकि हर अपडेट, मेन कैंपस कट ऑफ, काॅलेज कट ऑफ, UG, PG, LAW, IPS सभी के सूचनाओ के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडे रहिए। सबसे तेज व सटीक अपडेट सिर्फ आपके पास ही होगी।
प्रवेश पोर्टल : लिंक