इलाहाबाद विश्वविद्यालय डीन छात्र कल्याण ने PG हाॅस्टल अलाॅटमेंट के लिए आज पहली लिस्ट जारी की है जिसमे उन्होने अभी सिर्फ छात्राओ के लिए तीन छात्रावास की लिस्ट निकाली है। लिस्ट को छात्रावास अधीक्षक को भी भेज दिया गया है।
डीन छात्र कल्याण की पूरी नोटिस -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीन विद्यार्थी कल्याण कार्यालय द्वारा सत्र 2020-21 में प्रवेश पाये छात्राओं को महिला कालेज परिसर के तीन छात्रावासों हाल आफ रेजीडेंस सरोजनी नायडू एवं महादेवी वर्मा में कुल 108 छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी है। छात्रावास आंवटन सूची डीन विद्यार्थी कल्याण कार्यालय एवं सम्बन्धित छात्रावासों के नोटिस पटल पर उपलब्ध है। आवंटी छात्राओं से आग्रह है कि सूची के अनुसार आवंटित छात्रावास से सम्पर्क कर प्रवेश प्राप्त कर सकती हैं।
अगर आप या आपके कोई प्रयागराज है तो कल अपना नाम लिस्ट में चेक कराकर आगे की प्रकिया को पूरा करने की लिए आ सकती है।