इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रावास के छात्रों पर लगाए गए 15000 अर्थदण्ड को वापस कराने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में छात्र लगभग एक पखवाड़े से धरनारत है। लेकिन कोई सफल संवाद नही हो पा रहा है। छात्रों की मांग यह है कि पूरा दंड माफ हो।
हालाँकि कुलपति महोदया से छात्रों का एक डेलिगेशन मंडल मिला लेकिन वहाँ भी संवाद असफल रहा। जिसके बाद छात्र अभी भी धरनारत है। आज छात्रों ने पुन:- एकत्रीकरण का कार्यक्रम रखा था और सैकड़ों छात्र विश्वविद्यालय परिसर में इस मांग के समर्थन में उतरे है।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : बढ़ गयी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि, जानिए कब तक कर पाएंगे आवेदन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय DSW कार्यालय से छात्रों का जत्था परिसर घूमते हुए जब कुलपति कार्यालय पहुँचा तो न कोई पुलिस बल था न कोई और, छात्रों को बताया गया कि कुलपति मैम नही है। इस पर छात्रों ने "एयू VC भगौडी है" का नारा लगाना शुरू कर दिया।
ताजा अपडेट के अनुसार छात्रों का जत्था नार्थ हाॅल के सामने धरना दे रहा है और कैंपस में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है।