इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में BSC MATHS प्रवेश की पहले व दूसरे चरण की प्रकिया संपन्न हो चुकी है। पहले चरण की काउंसलिंग दिनांक 26 व 27 नवंबर और दूसरे चरण की काउंसलिंग दिनांक 2, 3, 4 व 5 दिसंबर को संपन्न हो चुकी है। तीसरे चरण की काउंसलिंग दिनांक 13 दिसंबर को है जिसके अंतर्गत OBC 158 व उससे ऊपर, SC 131 व उससे ऊपर और ST 62 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है। छात्र-छात्राओ के मन लगातार यह सवाल आ रहे है कि कितने सीट है, कितने खाली है कितने बचे है, किस कैटेगरी में कितने सीट बाकी है। आइए हम तमाम सवाल पर क्रमवर बात करते है।
ये भी पढ़ें : UP Lekhpal 2021: लेखपाल के 7882 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC जल्द जारी करेगी नोटिफिकेशन
एयू मेन कैंपस BSC MATHS की सीट डिस्ट्रिब्यूशन -
Total Seats : 743
Category Composition
General :- 301
OBC :- 201
EWS :- 74
SC :- 111
ST :- 56
SPORTS :- 15
PH :- 37
नोट : स्पोर्ट्स व PH का कैटेगरी सिफ्टेड सीट होता है।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : यूपी फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब से शुरू होगा वितरण
पहले व दूसरे चरण के में भरे सीट्स -
General :- 279
OBC :- 150
EWS :- 72
SC :- 81
ST :- 28
दोनो चरण के बाद सीट्स स्टेटस -
General :- 22
OBC :- 51
EWS :- 2
SC :- 30
ST :- 28
अब सिर्फ बचे 133 सीट्स
जिसमे 15 सीट्स स्पोर्ट्स व 37 सीट्स दिव्यांग कोटे का है। अर्थात 52 सीट्स स्पोर्ट्स व दिव्यांग कोटे का जिसके बाद 81 सीट्स बचेगा।
इनमे साफतौर देखा जा सकता है कि OBC, SC व ST की सीट बची है इसलिए दिनांक 13 दिसंबर को सिर्फ इन्ही कैटेगरी की कटऑफ आयी है। हालाँकि SPORTS व PH के बाद अन्य कैटेगरी के कुछ सीट्स बच सकते है लेकिन उसके लिए आप तभी इंतजार करे जब कही नामांकन सुरक्षित हो।
ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप से विद्यार्थियों को मिलेगी ₹20000 तक की स्कॉलरशिप, जानिए पूरी प्रक्रिया
नोट : यह डाटा कैटेगरी टिक पर उपलब्ध है पर कयी कैटेगरी के छात्र मेरिट पर लिए इसलिए उनका UR सिफ्टिंग होगा। इसलिए कैटेगरी मे मार्जिनल एक दो सीट और घट-बढ सकते है और स्पोर्ट्स व दिव्यांग कोटे के सीट को कैटेगरी मे बनाया जाएगा।