उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण की योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कल इस योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी का कार्य होगा कि वह विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का डाटा आगे सरकार को भेजेगा जिससे वितरण के लिए विद्यार्थियों की सूची तैयार हो सके। आपको बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर एसी पाण्डेय को इस योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय है इस कारण से इस योजना का लाभ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा या नहीं इस पर संशय की स्थिति थी हालांकि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली के ट्विटर आंदोलन के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भी इस योजना का लाभ सुलभ कर दिया गया था लेकिन नोडल अधिकारी नियुक्त होने के बाद अब यह एकदम से स्पष्ट हो गया है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
जैसे ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा इस योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने की सूचना विद्यार्थियों तक पहुंची तो विद्यार्थियों के तमाम प्रकार के संदेश हमारी टीम को आने लगे विद्यार्थियों द्वारा सबसे ज्यादा पूँछा जाने वाला जो प्रश्न रहा वह यह कि मैं पात्र हूं या नहीं पात्रता सूची में मेरा नाम होगा या नहीं यह कैसे पता चलेगा या इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या कोई फॉर्म भरना होगा इसके उत्तर में हम आपको बता दें कि आपको किसी भी प्रकार का कोई फॉर्म ऑनलाइन और नहीं ऑफलाइन भरना है इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त यह नोडल अधिकारी आपका डाटा संबंधित विभाग को आगे भेजेगा और सरकार द्वारा दिए गए मानकों के आधार पर आपका नाम सूची में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : UP SCHOLARSHIP : यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल में है एक बड़ी गड़बड़ी, जानिए कितना सुरक्षित है आपका निजी डाटा
अब यहां प्रश्न यह बनता है कि वह कौन से मानक है जिन पर खरा उतरने के पश्चात अभ्यर्थी की पात्रता सुनिश्चित होगी तो आपको हम यह बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि मानक जो सरकार द्वारा निर्धारित है वह क्या है या इलाहाबाद विश्वविद्यालय को क्या मानक दिए गए हैं। हमारी टीम लगातार विश्वविद्यालय से इस मुद्दे को लेकर संपर्क में है और आगे जो भी जानकारी मिलेगी हम आप तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिससे आपको हर जानकारी सबसे पहले मिल सके। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे दिया गया है।