इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकिया के साथ ही NCC यानी National Cadet Corps की भी भर्ती शुरू होती है। बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस छात्र-छात्राओं के लिए मुख्य रूप से NCC की चार UNITS है जिसमे 1 UP NAVEL, 2 UP ARTYBTY, 6 UP BN 15 UP BN है। बताते चलें कि 1 UP NAVEL, 2 UP ARTY BTY व 15 UP BN में छात्र-छात्राएँ दोनो भाग ले सकते है, जबकि 6 UP BN में केवल छात्राएँ भाग ले सकती हैं।
कब तक व कहाँ करें आवेदन -
1 UP NAVAL
LAST DATE : 13 दिसंबर
संपर्क सूत्र : कैडेट आदित्य 8423723831
2 UP ARTYBTY
LAST DATE : 13 दिसंबर
संपर्क सूत्र : कैडेट अंकित 7052308460
6 UP BN
LAST DATE : 10 दिसंबर
लेकिन कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं।
15 UP BN
Date : Admission Closed
ध्यान दें कि आवेदन के लिए आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इनरोल्ड छात्र-छात्राएँ हो व आपके पास कम से कम दो शैक्षणिक साल बचा हो। फ्रेशर्स को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। किसी भी विशेष जानकारी के लिए आप संबंधित UNITS के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
नोट:- संगठक काॅलेज के छात्र-छात्राएँ अपने काॅलेज में एडमिशन के दौरान जानकारी प्राप्त करें, हमारे टीम के पास जो भी सूचना आएगी हम आपको टेलीग्राम चैनल के माध्यम से देंगे।