इलाहाबाद विश्वविद्यालय शीतकालीन अवकाश के चलते बंद है वहीं दूसरी ओर कल क्रिसमस भी है। साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने आज ही ओमिक्रान के मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी ऑफलाइन क्लासेज को अग्रिम आदेश तक रोक दिया। छात्र-छात्राओं को कैंपस न आने की हिदायत दी है। लेकिन दूसरी तरफ कल 25 दिसंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तिलक भवन में मोदी के दो दशक पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक चलेगा।
बताते चलें कि कार्यक्रम ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में होगा। कार्यक्रम में अश्वनी वैष्णव (केंद्रीय रेल मंत्री), केशव मौर्या (उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश), आशीष चौहान (मा. कुलाधिपति एयू), भूपेन्द्र सिंह चूणासमा (विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री गुजरात), साजिया इल्मी (राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी), शांतनु गुप्ता (लेखक बीजेपी पास्ट, प्रजेंट एंड फ्यूचर) व अन्य सिरकय करेंगे। कार्यक्रम की अगुवाई रामभाउ महग्मी प्रबोधिनी व ISW & RO के तत्वाधान होगा।