इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परास्नातक के ऑफलाइन क्लासेज के संचालन के बाद अब स्नातक सहित सभी के कक्षाओं के संचालन की हरी झंडी पहले ही दे चुकी है। परास्नातक की ऑफलाइन क्लासेज 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है तो वही अन्य सभी कोर्सेज की ऑफलाइन क्लासेज 17 दिसंबर से खोलने की हरी झंडी मिल चुकी है।
मेन कैंपस और काॅलेज सभी के लिए सूचना -
कयी छात्र-छात्राओं के मन में सवाल है क्या यह मेन कैंपस के लिए है या काॅलेजों के लिए भी, तो बताते चलें कि 17 दिसंबर से क्लासेज खुलने की सूचना इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस सहित सभी काॅलेजों पर भी लागू होंगे।
ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : केंद्र सरकार की इन स्कॉलरशिप्स से विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले, बढ़ गयी हैं तिथियाँ
विश्वविद्यालय तो खुला पर क्लासेज कब -
विश्वविद्यालय खुल जाने का मतलब यह नही कि चल दिए और काॅलेज/विभाग में पढाई शुरू, इसके लिए संबंधित विभाग व अपने संबंधित शिक्षकों से बात कर लिजिएगा कि कैसे कब चलेगा। अन्यथा अनायास परेशान ही होंगे।
ध्यान दिजिए विश्वविद्यालय प्रशासन का काम विश्वविद्यालय खोलना है अब क्लासेज का चलना संबंधित काॅलेज/विभाग और टीचर के टाइमटेबल पर निर्भर करेगा। हमारी सलाह यही होगी कि आप विंटर ब्रेक के बाद आराम से सबकुछ व्यवस्थित कर के आइए।