बिग ब्रेकिंग : कल यानी 17 दिसंबर से पूरी तरह से खुलेगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कई विभागों के क्लासेज के नोटिस भी जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय कल यानी 17 दिसंबर को पूरी तरह से खुलने वाला है। 17 दिसंबर 2021 से ऑफलाइन क्लासेज के संचालन की सबसे पहले चीफ प्राॅक्टर व फिर COE द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बतायी गयी थी। बहरहाल ओमिक्रान के बीच समीक्षा की बात सामने आयी थी लेकिन शीतकालीन अवकाश में मात्र एक दिन है इसलिये इस कारण भी विश्वविद्यालय खोले जाने की बात आ रही ताकि छात्र-छात्राओं का विरोध न झेलना पड़े।

बताते चले कि छात्र-छात्राओं के आमरण अनशन के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 दिसंबर से UG कक्षाओ के संचालन की बात कही थी हालाँकि PG के लिए 1 अक्टूबर से ही कक्षाओ का संचालन ऑफलाइन शुरू है।

ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : केंद्र सरकार की इन स्कॉलरशिप्स से विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले, बढ़ गयी हैं तिथियाँ

कामर्स विभागाध्यक्ष ने जारी किया सूचना -

उधर कामर्स विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए.के मालवीय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि 17 दिसंबर 2021 से BCOM II & III छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन क्लासेज का संचालन होगा जिसके लिए टाइमटेबल चिपका दिया गया है। 

ध्यान देने योग्य बात यह है कि क्लासेज ऑफलाइन की सूचना तो आ गयी है लेकिन संबंधित डीन व विभाग कब अपने टाइमटेबल जारी करते हुए पढाई शुरू करवाते है। माना यही जा रहा कि ऑफलाइन क्लासेज की संचालन विंटर ब्रेक के बाद अगले महीने से ही समुचित तरीके से होगी।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD