AMAZON OFFER FOR STUDENTS : कुछ पैसे मिल जाएं तो ये वाला काम हो जाए , कुछ पैसे मिल जाएं तो वो वाला काम हो जाए ऐसा लगभग हर विद्यार्थी सोचता रहता है। विद्यार्थियों का जीवन ही बड़ा चुलबुला होता है और तमाम प्रकार की बातें विद्यार्थियों के जीवन में चलती रहती हैं। आज हम आपको Amazon.In के एक ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका ज्ञानवर्धन भी करेगा और आप पैसे भी Earn कर पाएंगे। ऑफर बताने से पहले आपको बता दें कि हम लगातार विद्यार्थियों से जुड़ी योजनाएं , खबरें और ऑफर्स लाने का कार्य करते हैं और वही बताते हैं जो विद्यार्थियों के लिए काम की हो सकती हैं। आइये बताते हैं आपको पूरी अपडेट।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET YOJANA : सरकार के DIGI SHAKTI PORTAL पर रजिस्ट्रेशन करने से मिलेगा योजना का लाभ
Amazon या Amazon.In भारत सहित विश्व के तमाम देशों में एक बड़े Ecommerce या Shopping Portal के रूप में जाना जाता है और इसका रुझान भी विद्यार्थियों की ओर हमेशा से रहता है चाहे वह Shopping Offers की बात हो या ऐसे अवसरों की जो विद्यार्थियों के लिए काम के हो सकते हैं। इसी कड़ी में Amazon ने अपने Amazon App पर शुरू किया है एक क्विज सेवा जहाँ आप कुछ प्रश्नों के जवाब देकर हज़ारों रुपये जीत सकते हैं। इस क्विज सेवा में 40000 रुपये तक जीतने का मौका है।
ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : Reliance Foundation दे रहा है विद्यार्थियों को 600000 तक की स्कॉलरशिप, जानिए आवेदन का पूरा तरीका
एक विद्यार्थी के तौर पर आप इस Quiz का लाभ ले सकते हैं अपने करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए साथ ही अगर प्रश्नों के जवाब सही रहे तो मौका बनेगा की आप 40000 तक जीत जाएं। खैर क्विज में हिस्सा लेने वालों की संख्या लाखों है इसलिए हर कोई नहीं जीत सकता लेकिन कमसेकम आपका ज्ञानवर्धन तो हो ही जाएगा। Amazon App पर यह सुविधा Funzone के नाम से उपलब्ध है। Amazon Funzone पर कई प्रकार के Quiz हैं जिनके लिए अलग अलग इनाम राशि निर्धारित की गई है। इनमें कुछ ऐसे क्विज सेक्शन भी हैं जिन्हें हल करके आप कुछ Shopping Offers या Cashback Offers भी पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : JOB UPDATE : उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती को लेकर हो रही वायरल खबरें, जानिए क्या है इन खबरों की सच्चाई
Amazon Funzone पर पहुँचने के लिए आपको Amazon App डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा। आप चाहें तो www.amazon.in पर जाकर भी क्विज का हिस्सा बन सकते हैं। चाहे आप App पर हों या Website पर आपको वहाँ सर्च बॉक्स में Funzone लिखकर सर्च करना है और सर्च करते ही जो पहले रिजल्ट आएगा उसपर क्लिक करना है। अब आपको तमाम क्विज के बैनर दिखेंगे जिनमें से आपको जो जो क्विज का उत्तर देना है उसे चुनकर आगे बढ़ सकते हैं। अगर आप जीतते हैं तो जीती गयी धनराशि आपको Amazon Pay Balance Wallet में मिलेगी। बैंक एकाउंट में राशि नहीं दी जाएगी।
विद्यार्थियों के लिए तमाम काम की खबरें , योजनाएं और ऑफर्स की जानकारी के लिए हमारी इस वेबसाइट से अपडेट रहें और खबरों का नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।