इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र के एक शपथ की वजह से आयोजित हो रहा अंतरराष्ट्रीय भीम सम्मेलन, कल केपी ग्राउंड प्रयागराज में लगेगा में जमावड़ा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, पुराछात्र अपने किसी न किसी अविश्वसनीय योगदान, कहानी के लिए हमेशा जाने जाते है। इसी कड़ी में आपको बताते चले कि कल प्रयागराज के केपी ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय भीम महासम्मेलन हो रहा है जिसकी चर्चा उत्तरप्रदेश, बिहार न मध्यप्रदेश में मुख्य रूप से है लेकिन कार्यक्रम में देश के लगभग सभी प्रांतो से लोग सिरकत करेंगे।

6 दिसंबर, केपी ग्राउंड प्रयागराज में कार्यक्रम -

बताते चले कि कार्यक्रम का आयोजन भारतरत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि के अवसर पर 6 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रयागराज के केपी ग्राउंड में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में गीत गायन, नाट्य, बौद्धिक चर्चा के अलग अलग सत्र निर्धारित है।

कार्यक्रम में सिरकत करेंगी दर्जनो हस्तियाँ -

बताते चले कि इस कार्यक्रम में दर्जनों नामचीन हस्तियाँ सिरकत करेंगी। राजनेता, छात्रनेता, अधिकारी, प्रोफेसर, आम लोग सहित हजारो लोग इस कार्यक्रम के हिस्सा बनने जा रहे है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की पहल -

इस कार्यक्रम के नीव की बात सोचकर आप भी चौक जाएँगे, बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रनेताओ ने कार्यक्रम किया था व सोचा कि क्यों एक आयोजन किया जाए जिसके माध्यम से बाबा साहब के व्यापक सोच को और भी व्यापक बनाया जाए। वही उपस्थित छात्रनेता जितेंद्र धनराज ने इस बात की शपथ ली कि वह कार्यक्रम करेंगे। कार्यक्रम का नाम पडा अंतरराष्ट्रीय भीम महासम्मेलन, तारीख रखा गया बाबा साहब का पुण्यतिथि 6 दिसंबर, जमीन पर शुरू हुआ जन जागरण, महीनो मिलो पैदल यात्रा किए जितेंद्र व उनके साथी, सर्वसमाज का मिला साथ, आज है 5 दिसंबर, तैयारियाँ है अंतिम दौर मे, सज गया मैदान, सज रहा मंच, पहुंच रहे अतिथि।

तो सुनिए! चलिए!

अंतरराष्ट्रीय भीम महासम्मेलन

6 दिसंबर, केपी ग्राउंड प्रयागराज

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD