ब्रेकिंग : SS KHANNA इलाहाबाद विश्वविद्यालय में B.Ed आवेदन बंद, मेरिट लिस्ट आने शुरू, जानिए सीट्स का पूरा ब्यौरा


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंतर्गत B.Ed के करने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी रूझान रहता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में B.Ed कोर्स उपलब्ध नही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगठक काॅलेज के.पी काॅलेज व एस.एस खन्ना गर्ल्स काॅलेज में B.Ed उपलब्ध हैं। KP काॅलेज में 63 सीट्स व SS KHANNA में 125 सीट्स है। KP काॅलेज में कॉमर्स स्ट्रीम उपलब्ध नही है जबकि SS KHANNA में सिर्फ छात्राएँ ही नामांकन ले सकती है। आज हम SS KHANNA के बारे में बात करेंगे।

अब आवेदन की तारीख समाप्त -

बताते चले कि SS KHANNA GIRL'S काॅलेज ने B.Ed प्रवेश के लिए आवेदन की प्रकिया इस महीने पहले सप्ताह से ही शुरू की थी और 15 दिसंबर फार्म लेने व जमा करने की आखिरी तिथि थी। SS KHANNA में छात्राओ को फार्म भरना पडना है जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की हिस्सा होती है और जो छात्राएँ फार्म भरती है उन्ही के बीच ही मेरिट लिस्ट बनता है और अब आवेदन की अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कब से होगा वितरण, जानिए ताज़ा अपडेट

पहली मेरिट लिस्ट जारी -

SS KHANNA GIRL'S काॅलेज ने आवेदन प्रकिया के बाद अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अंतर्गत 100 छात्राओं का नाम आया है। ARTS के अंतर्गत 54, SCIENCE के अंतर्गत 30 व COMMERCE के अंतर्गत 16 छात्राओं का नाम है। इस तरह में टोटल 125 सीट्स में अब सिर्फ 25 सीट्स बचे है। इस सीट्स पर मेरिट कब आएगी इसका डाटा हम सोमवार तक स्पष्ट कर आपको सूचित करेंगे।

पहली मेरिट लिस्ट व नोटिस आयी है वह देखने के लिए आप काॅलेज की वेबसाइट या ALLAHABAD UNIVERSITY FAMILY इंस्टाग्राम चैनल पर देख सकती हैं। 

और जो भी अपडेट होगी हम तेजी से आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर वेबसाइट पोस्ट के माध्यम से देंगे। जुड़िये और हमे सहयोग करते रहिए।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD