इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के परीक्षा व परिणाम के बाद अब काउंसिलिंग की प्रकिया मेन कैंपस के साथ-साथ संबंधित कॉलेजों में भी या तो शुरू हो गयी है या शुरू होने वाली है। छात्र-छात्राओं के मन में सवाल है कि किस काॅलेज में ऑफलाइन और कहाँ ऑनलाइन एडमिशन प्रकिया होगा। आइए सभी काॅलेज व मेन कैंपस के प्रकियाओं पर बात करते हैं। ज्ञात हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस के अलावा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 11 संघटक काॅलेज है। जिसमें ECC व HAMIDIA का एडमिशन विश्वविद्यालय के प्रकिया के तहत नही होता तो मेन कैंपस व 9 कॉलेजों के बारे में यहाँ बात करेंगे।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए नौकरी पाने का मौका, यह कंपनी कर रही है कैंपस सिलेक्शन
1. मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय
प्रकिया:- ऑफलाइन
2. चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री काॅलेज (CMP)
प्रकिया:- ऑफलाइन
3. ईश्वर शरण डिग्री काॅलेज (ISDC)
प्रकिया:- ऑनलाइन/ऑफलाइन
कुछ कोर्सेज के ऑनलाइन कुछ के ऑफलाइन
4. इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (ADC)
प्रकिया:- ऑफलाइन
5. श्यामा प्रसाद मुखर्जी काॅलेज (SPM)
प्रकिया:- ऑफलाइन
6. जगत तारण गर्ल्स काॅलेज (JT)
प्रकिया:- ऑनलाइन/ऑफलाइन
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
7. आर्य कन्या डिग्री काॅलेज (AKDC)
प्रकिया:- ऑफलाइन
8. SS KHANNA गर्ल्स काॅलेज
प्रकिया:- ऑफलाइन
9. राजर्षि टंडन गर्ल्स काॅलेज (RT)
प्रकिया:- ऑफलाइन
10. के.पी ट्रेनिंग काॅलेज (KP)
प्रकिया ऑफलाइन
नोट : बाकी आप हर सूचना से अपडेट रहिए हमारे टेलीग्राम चैनल से, हर खबर व बात आप तक सटीकता व स्पष्टता के साथ पहुंचती रहेगी।