इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग प्रवेश भवन चैंथम लाइंस में चल रही है। देश के कोने कोने से छात्र-छात्राँए आ रहे है। उनमें कई छात्र-छात्राओं के लिए यह शहर नया तो कईययों के लिए यह पुराना है। कई छात्र भोले भी होते है तो कई तेज। इसी बीच एक खबर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन से आ रही है जहाँ BA काउंसिलिंग के नाम पर एक व्यक्ति छात्र से अतिरिक्त शुल्क लेकर तेजी से काम कराने को बोल रहा था।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास
BA कोर्सेज के लिए मांग रहा था 1500 -
शाम के समय जब काउंसलिंग में देर हो रही थी तो कुछ मनचले इसका फायदा उठाना चाहते थे। इसी बीच एक ST कैटेगरी के छात्र से एक व्यक्ति ने प्रवेश भवन पर बताया कि वह अंदर से तेजी से आपका काम करा देगा उसे 1500 रूपया दे दिजिए। छात्र ने कहा ठीक है भैया से बात कर के देते है, छात्र ने संपर्क मे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता मसूद अंसारी थे उसने उन्हे काॅल किया और पूरा वाक्या बता दिया।
ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका आज, जानिए डेट बढ़ने को लेकर क्या है ख़बर
वाक्या सुनते ही छात्रसंघ भवन से दौड़े मसूद -
छात्रनेता मसूद यह सूचना पाते ही छात्रसंघ भवन से अपने साथियों के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन की ओर निकले। तब जब मसूद पहुंचते दलाल को इस बात की भनक लग गयी कि यह लडका बोला भैया आएँगे तो देंगे। यह बात सोचकर ही वह लडका वहाँ से गायब हो गया। हालाँकि मसूद उस छात्र के साथ काफी देर तक घूमे व पहचानने की पूरी कोशिश की लेकिन घंटो वह लडका पुन: नही दिखा।
इसलिए प्रवेश भवन पर सावधान रहिए, आपको जब जरूरत पडे तो ही सहायता लिजिए। वहाँ कयी छात्रनेता उपस्थित होते है और वह आपके सहयोग के लिए दिन रात लगे रहते है।