इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 शुरू है। परास्नातक यानी पीजी नामांकन में एक टर्म होता है "नाॅनस्ब्जेक्ट" नाॅनस्ब्जेक्ट का मतलब कि जो विषय आपने ग्रेजुएशन में नही पढा है और उसको आप मास्टर्स में पढना चाहते है। तो मास्टर्स का वह सब्जेक्ट आपके लिए नाॅनस्ब्जेक्ट के कैटेगरी में आता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी कुछ विभाग है जो नाॅनस्ब्जेक्ट का विकल्प देते है। आइए इन सभी प्रकियाओ पर बात करते है।
इन इन विषयों में नाॅनस्ब्जेक्ट का विकल्प -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय PGAT के अंतर्गत 10 विषयों में नाॅनस्ब्जेक्ट का विकल्प मिलता है Ancient History, Economics, Education, English, Hindi, Med & Mod History, Political Science, Philosophy, Sociology और Psychology. इन सभी विषयों में आप नाॅनस्ब्जेक्ट सब्जेक्ट के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
ये भी पढ़ें : यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कब से होगा वितरण, जानिए ताज़ा अपडेट
नाॅनस्ब्जेक्ट सब्जेक्ट के लिए कैसे जाने मार्क्स -
सबसे पहले यह जानिए कि आपका कितना नंबर आया है। अगर आपके स्कोरकार्ड पर दो विषयों का अंक लिखा है तो नाॅनस्ब्जेक्ट का मार्क्स आपके दोनो विषयों का एवरेज मार्क्स होगा। अगर आपके स्कोरकार्ड पर एक विषय का अंक लिखा है और आपने नाॅनस्ब्जेक्ट के लिए आवेदन किया है तो आपका वह नंबर ही नाॅनस्ब्जेक्ट का मार्क्स होगा।
अलग से आती है कटऑफ व सूचना -
बताते चले कि जिन जिन विभागों में नाॅनस्ब्जेक्ट का प्रावधान है वह अलग से इनके लिए कटऑफ व काउंसिलिंग की सूचना निकालते है। उदाहरण स्वरूप जैसे अभी अंग्रेजी विभाग ने नाॅनस्ब्जेक्ट के लिए अपनी काउंसलिंग नोटिस निकाल दी है। इसी प्रकार सभी लोग अपने अपने नोटिस व कटऑफ जारी करते है। आप सभी उस विभाग के कटऑफ व काउंसिलिंग नोटिस पर ध्यान दिए रहिएगा।
खैर जो भी अपडेट होगा हम तेजी से आपको देंगे, आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडे रहिए और हमारे वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहिए।