इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंतर्गत B.Ed के करने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी रूझान रहता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में B.Ed कोर्स उपलब्ध नही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक काॅलेज के.पी काॅलेज व एस.एस खन्ना गर्ल्स काॅलेज में B.Ed उपलब्ध है। KP काॅलेज में 63 सीट्स व SS KHANNA में 125 सीट्स है। KP काॅलेज में कॉमर्स स्ट्रीम उपलब्ध नही है जबकि SS KHANNA में सिर्फ छात्राएँ ही नामांकन ले सकती है। आज हम यहाँ के.पी काॅलेज के बारे में बात करेंगे।
अब कटऑफ आने की गुंजाइश ना के बराबर -
बताते चले कि केपी ट्रेनिंग काॅलेज ने अपनी कटऑफ जारी कर दी थी और छात्र-छात्राओं के मन मे सवाल आ रहे थे कि क्या अन्य भी कोई कटऑफ आएगा तो इस बारे में हमारे टीम ने केपी ट्रेनिंग काॅलेज प्रवेश समिति से बात किया तो बताया गया कि पहले ही कटऑफ में पर्याप्त छात्र-छात्राओं ने काउंसलिंग कराया है। अब कटऑफ आने की गुंजाइश एकदम ना के बराबर हैं। अगर बहुत छात्र नामांकन नही लेते है तो ऐसे मे दूसरी कटऑफ आ सकती है पर ऐसा हो इसकी भी आसार बहुत कम है।
ये भी पढ़ें : ऑनलाइन क्लास के दौरान बम की तरह फटा मोबाइल जानिए कितना नुकसानदायक हो सकता है ऑनलाइन क्लास
पहले राउंड की क्या थी कटऑफ -
ज्ञात हो कि केपी ट्रेनिंग काॅलेज ने अपनी पहली कटऑफ 7 दिसंबर को निकाली थी जिसके अंतर्गत 9-15 दिसंबर तक काउंसलिंग की प्रकिया हुई थी। पहले राउंड के अंतर्गत की कटऑफ
ARTS के अंतर्गत -
UR : 144 & Above
OBC : 144 & Above
EWS : 140 & Above
SC : 120 & Above
ST : 82 & Above
SCIENCE के अंतर्गत -
UR : 150 & Above
OBC : 150 & Above
EWS : 144 & Above
SC : 128 & Above
ST : All
Ward of University : All
पहली मेरिट लिस्ट के बाद कितनी सीट्स -
बताते चलें कि पहले राउंड के काउंसलिंग के बाद केपी काॅलेज ने अपनी मेरिट लिस्ट 17 दिसंबर को जारी की है। जिसमे आर्ट्स के 29 व साइंस के 18 छात्र-छात्राओं के नाम है। इस तरह से टोटल 47 सीट्स के लिए छात्र-छात्राओं को बुला लिया गया। इस तरह से सिर्फ 63 सीट्स में सिर्फ 16 सीट्स बचे हुए है। इस पर कब मेरिट लिस्ट व नोटिस आएगी हम कल तक कंफर्म कर के आपको सूचित करेंगे। एक सवाल ये भी आ रहा कि 62 सीट्स है या 63 सीट्स इसको भी हम प्रवेश समिति से स्पष्ट कर रविवार को एक पोस्ट लिखेंगे केपी काॅलेज के ऊपर।
ये भी पढ़ें : यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कब से होगा वितरण, जानिए ताज़ा अपडेट
नोट : 47 छात्र-छात्राओं की मेरिट लिस्ट व पूरी नोटिस काॅलेज की वेबसाइट पर या Allahabad University Family इंस्टाग्राम चैनल पर देख सकते है।
जो भी अपडेट होगी हम तेजी से आपको हमारे टेलीग्राम चैनल के जरिए वेबसाइट की खबर के माध्यम से पहुंचाते है। आप जुड़े रहिए हमारे टेलीग्राम चैनल से, लिंक नीचे है।