प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोटेस्ट के दौरान ब्राह्मणवाद को बनाया निशाना, लेफ्ट सहित NSUI पदाधिकारी भी शामिल, जानिए पूरा मामला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन से अभी अभी एक खबर आ रही है जहाँ एक प्रोटेस्ट चल रहा था प्रोटेस्ट के दौरान छात्र संगठनों ने ब्राह्मणवाद को भी निशाना बनाया है। प्रोटेस्ट के दौरान तमाम पोस्टर्स के बीच लिखा गया था कि ब्राह्मणवाद नही सहेंगे। इस पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पुन: सियासत गर्म होने लगी है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला

किस मामले पर हो रहा था प्रोटेस्ट -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास विभाग के प्रोफेसर विक्रम हरिजन को नोटिस दिए जाने के मामले पर कुछ छात्र संगठनों ने आज उनके समर्थन में प्रोटेस्ट किया। ज्ञात हो कि प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने बयान दिया था कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जातिगत आधार पर परीक्षा में छात्र-छात्राओं को अंक दिए जाते है। इसी मामले पर कुलसचिव इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर उनसे प्रमाण मांगा है।

ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : नंबर तो छोटी बात है इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जाति देखकर पद दिए जाते हैं, प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने बतायी आपबीती, जानें पूरा मामला

लेफ्ट सहित NSUI पदाधिकारी भी शामिल -

आज के इस प्रोटेस्ट में मुख्य रूप से AISA, दिशा छात्र संगठन के साथ-साथ NSUI UP EAST के भी कुछ पदाधिकारी शामिल रहे। हालाँकि यह पोस्टर संज्ञान में आते ही NSUI के कुछ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने खुद को प्रोटेस्ट से दूर कर लिया। पोस्टर पर लिखा था "विश्वविद्यालय में ब्राह्मणवाद नहीं सहेंगे :  AISA"

"मामले को ज्यादा तूल न दें" - अंकित द्विवेदी 

इस मामले की सूचना जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली के फाउंडर अंकित द्विवेदी को मिली तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "निश्चित ही यह निंदनीय है और यह कोई नई बात नही है कि इस तरह के पोस्टर लगे, ऐसे मामले को ज्यादा तूल अभी नही देना चाहिए, कुछ छात्र-संगठन प्रोफेसर विक्रम हरिजन के मामले के बहाने अपना हित साधना चाहते है, उनके द्वारा उठाए मुद्दे को सीमित करना चाहते हैं लेकिन हमारी गुजारिश होगी कि प्रोफेसर विक्रम ने इतने गंभीर मुद्दे को उठाया है। ऐसे में हमे मुद्दे को भटकाने के बजाय प्रोफेसर विक्रम हरिजन के साथ खड़े होकर सिर्फ इस मुद्दे पर समर्थन करना चाहिए।"

Previous Post Next Post
Ad : खबरें पढ़कर कमाइए पैसे, यहाँ क्लिक करें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD
Opt-in Icon
Get All News Updates Notification Everytime. Click YES To Join
Get Every Notification.