ब्रेकिंग : विंटर ब्रेक में भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकिया जारी रखने की स्वायत्तता, जानिए पूरी खबर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 प्रकिया शुरू है और इसी के बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश 20 से 31 दिसंबर तक घोषित हुआ है और इन सबके कारण ही छात्र-छात्राओं के मन में सवाल है कि क्या इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकिया भी रूक जाएगी, क्या इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगठक काॅलेज के प्रकिया रूक जाएँगे। आइए इस विषय में हम आपको बताते है।

छुट्टी व विंटर ब्रेक में प्रवेश प्रकिया की स्वायत्तता -

बताते चले कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति द्वारा यह स्वायत्तता काॅलेज व विभागों को है कि वह छुट्टी के दिन व विंटर ब्रेक में एडमिशन प्रकिया जारी रखते है या नही। अगर छुट्टी के दिन या विंटर ब्रेक में भी कोई विभाग व काॅलेज एडमिशन करना चाहते है तो वह कर सकते है।

ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : 18 दिसंबर से 16 दिनों तक बंद रहेगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जानिए किन किन चीजों के कारण रहेगा अवकाश

नही पड़ेगा प्रवेश के तिथियों पर फर्क -

ज्ञात हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में कई कोर्सेज की कटऑफ आयी है और विंटर ब्रेक के दौरान काउंसलिंग है। छात्र-छात्राओं मे उहापोह है कि उनका काउंसलिंग होगा या नही तो आपको बता दें कि जो भी कटऑफ व काउंसिलिंग की तारीख आयी है उसपर कोई फर्क नही पडेगा और सभी काउंसलिंग निर्धारित तिथि व समय पर होंगे।

कई काॅलेज व विभाग अपने काउंसलिंग की नोटिस व कटऑफ विंटर ब्रेक के बाद के लिए निकाले है। यह उनके हाथ है कि वह कटऑफ व काउंसिलिंग विंटर ब्रेक में करते है या नही। अगर कटऑफ निकालते है और विंटर ब्रेक में बुला रहे है तो वह बुला सकते है। इसलिये आपलोग कटऑफ व काउंसिलिंग नोटिस पर ध्यान दिया करिए। बस इतना ध्यान रखिए कि जब आपको बुलाया जाए तब आना है छुट्टी हो या क्या इससे आपको मतलब नही होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश : कटऑफ और प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में उहापोह की स्थिति जानिए समाधान

हर छोटी बड़ी अपडेट हम अपने टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के जरिए देते रहेंगे। जुड़े रहिए सहयोग करते रहिए।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD