पूरे भारत के लिए एक बड़ी ही दुखद खबर आ रही है यह खबर वह खबर है जो देश की आन बान शान सब को प्रभावित कर रही है यह वह खबर है जो पूरे देश को रोने पर मजबूर कर रही है क्योंकि यह खबर है देश से जुड़ी। हमने आपको कुछ समय पूर्व ही बताया था कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर चेन्नई के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग थे पहली खबर जो आई थी उसमें 5 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो गई थी और धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई और बेहद दुखद होती गई विमान में मौजूद लगभग 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जिनकी मौत हुई है। सेना के तमाम अधिकारी जो बड़े प्रतिष्ठित अधिकारी हैं उनके साथ ही जो सबसे बड़ी क्षति हुई है वह यह कि जनरल बिपिन रावत भी हम लोगों के बीच नहीं रहे।
भारतीय सेना के साथ साथ पूरे भारत के लिए यह अपूरणीय क्षति है यह ऐसा दुखद पल है जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। खबरों के मुताबिक जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी भी इस दुर्घटना में हमारे बीच नहीं रही है। यह सभी सूचनाएं और खबरें भारतीय वायु सेना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की गई है।
हमारी टीम की ओर से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली परिवार की ओर से जो भी दिवंगत आत्माएं हैं उनके लिए श्रद्धांजलि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में निवास दे देश के लिए उनका जो आभार रहा है जो उनके कार्य रहे हैं वह देश हमेशा याद रखेगा। इस कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकेगा