JOB UPDATE : भारतीय सेना में नौकरी पाने का मौका, Indian Army ने जारी किया विज्ञापन, जानिए पूरी जानकारी


सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं और खासकर भारतीय सेना (Indian Army) में जाकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर आया है। यह अवसर है नौकरी पाने के साथ साथ देश की सेवा करने का भी और ऐसा अवसर हर किसी को नसीब नही होता और न ही बार बार आता है। जी हाँ भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करने का मौका आया है और साथ ही सरकारी नौकरी पाने का भी अवसर। आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप इस अवसर का लाभ उठाकर भारतीय सेना में नौकरी पा सकते हैं।

भारतीय सेना ने युवाओं के लिए नौकरी के कुछ अवसर प्रदान किये हैं। सेना में टीजीसी (TGC-135) के लगभग 40 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दी गयी है। ऐसे युवा जो अपना 10+2 यानी 12वीं पूरी कर चुके हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा को लेकर अगर बात की जाए तो 20 से 27 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि केवल 40 विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है लेकिन यह मौका ऐसा मौका है जिसका आपको हर हाल में लाभ उठाना ही चाहिए।


अगर किन किन पदों पर भर्ती होगी इसपर चर्चा करें तो Civil/Building Construction Technology - 09 , Architecture - 01 , Mechanical - 05 , Electrical/Electrical & Electronics - 03 , Computer Science & Engineering/Computer Technology/M. Sc. Computer Science - 08 , Information Technology - 03 , Electronics & Telecommunication - 01 , Telecommunication - 01 , Electronics & Communication - 02 , Aeronautical/Aerospace/Avionics - 01 , Electronics - 01 , Electronics & Instrumentation/Instrumentation - 01 , Production - 01 , Industrial/Industrial/Manufacturing/Industrial Engineering and Management - 01 , Opto Electronics - 01 , Automobile Engineering - 01 सहित कुल 40 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है 04 जनवरी 2022 और अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। सेना में भर्ती के लिए आये इस अवसर पर लाखों अभ्यर्थी आवेदन करेंगे जिससे संभव है कि चयन प्रक्रिया काफी जटिल हो और प्रतिस्पर्धा भी काफी अधिक हो। इस भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी Join Indian Army Website पर PDF प्रारूप में जारी किया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको http://joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ Apply Online सेक्शन में दिए हुए लिंक्स को फॉलो करते हुए अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना होगा। ऑनलाइन आवेदन से पूर्व वहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और यदि आप पहले से रजिस्टर कर चुके हैं तो लॉगिन करना होगा। भविष्य में इस तरह के अप्डेट्स पाने के लिए हमारी वेबसाइट से अपडेट रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहें जिससे खबरों का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिले। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का लिंक नीचे दिया हुआ है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD