बिग ब्रेकिंग : मेन कैंपस BA इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस कैटेगरी की पूरी सीट भरी, अब सिफ्टिंग के बाद ही खाली होंगी सीट्स

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में मेन कैंपस में BA प्रवेश के पाँचवे चरण की काउंसलिंग की प्रकिया संपन्न हो गयी है। पाँचवे चरण की प्रकिया 30 दिसंबर को ही संपन्न हो गयी है। हमारी टीम अपनी पूरी डाटा पर काम कर रही और इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति से भी संभव सहयोग ले रही है। जिससे कि छात्र-छात्राओं को स्पष्ट जानकारी देने का प्रयास हो।

SC कैटेगरी की पूरी सीट्स भरी -

बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय BA प्रवेश में टोटल 4660 सीट्स में 699 सीट्स SC कैटेगरी के लिए होते है और अभी तक 700 SC कैटेगरी के छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन सुनिश्चित कर लिया है। दूसरे चरण में SC के 351, चौथे में 265 व पाँचवे चरण में 84 छात्र-छात्राओं ने अपना दाखिला कराया है।

ये भी पढ़ें : E-SHRAM CARD : ई-श्रम कार्ड को लेकर विद्यार्थियों में उहापोह की स्थिति, जानिए ई-श्रम कार्ड को लेकर हर जानकारी

कैटेगरी सिफ्टिंग के बाद खाली होंगी कुछ सीट्स -

ज्ञात हो ST कैटेगरी के छात्र-छात्राएँ अगर 3 बार के काउंसिलिंग के बाद रिपोर्ट नही करते है तो ST के बचे सीट्स को SC कैटेगरी में बदल दिया जाता है। वही कुछ छात्र-छात्राएँ जो मेरिट आधारित होते है उनको GENERAL कैटेगरी में सिफ्ट कर दिया जाता है। इन दोनो प्रकियाओं के बाद SC कैटेगरी के लिए 100 सीट्स बचने के आसार है।

बाकी हमारी टीम डाटा तैयार कर रही है, जल्द ही सभी का स्पष्ट उपलब्ध डाटा हम आपके बीच साझा करेंगे। हर छोटी बड़ी खबर के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे है जिसपर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD