इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन दिनांक सितंबर 28/09/2021 को जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया था उसमें कुल 599 पदों पर भर्ती की बात कही गयी है। अगर पदों की संख्या की बात करें तो प्रोफेसर के 74 पद , एसोसिएट प्रोफेसर के 170 पद , असिस्टेंट प्रोफेसर के 351 पद और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 4 पद शामिल हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चयन प्रकिया 22 दिसंबर से शुरू होने वाला है। लेकिन चयन प्रकिया शुरू होने से पहले ही छात्र-छात्राओं के मन में सवाल आ रही है वह यह है कि साक्षात्कार व इंटरव्यू को लेकर काॅल करने के मानक को लेकर।
ये भी पढ़ें : UP Lekhpal 2021: लेखपाल के 7882 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC जल्द जारी करेगी नोटिफिकेशन
PHD की अनिवार्यता खत्म पर मार्किंग अब भी ज्यादा -
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC ने PHD के अनिवार्यता को आगामी दो सालो के लिए खत्म कर दिया है जिसके बाद NET/JRF छात्र-छात्राओं को भी भर्ती के लिए योग्यता मिल गयी है और दिलचस्पी दिखाते हुए आवेदन भी खूब किया है। UGC के इस फैसले के बाद छात्र-छात्राओं के मन में खुशी भी थी। लेकिन इंटरव्यू काॅल के मानक में अब भी वही सिस्टम है कि PHD के छात्र-छात्राओं को जब 30 नंबर दिया जाएगा तो NET/JRF के 5/7 नंबर पाने वाले छात्र-छात्राओं को काॅल ही नही किया जाएगा तो PHD के अनिवार्यता खत्म करने का क्या मतलब, NET/JRF के छात्र-छात्राओं का आवेदन करने का क्या मतलब। यानी NET/JRF के छात्र-छात्राओं से धन उगाही किया जा रहा, विश्वविद्यालय अपने साक्षात्कार के मानक में बदलाव क्यो नही कर रहे ??
1:8 रेसियो से NET/JRF के साथ और आवेदक भी परेशान -
NET/JRF के छात्र-छात्राओ को मानक तो धोखा दे ही रहा ऊपर से 1 सीट के सापेक्ष सिर्फ 8 लोग को बुलाने का इलाहाबाद विश्वविद्यालय का मानक और भी परेशान कर रहा। इस मानक के चलते NET/JRF के साथ-साथ अन्य आवेदक भी परेशान है।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त लेकिन पात्रता को लेकर विद्यार्थियों में चिंता
लगातार छात्र-छात्राओं के संदेश प्राप्त होने की वजह से हम ए विषय आपके बीच रख रहे। आपके पास अब एक ही विकल्प है या तो मुखर होइए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मानक प्रणाली के खिलाफ या खुद का आर्थिक शोषण कराइए।
तय आपको करना है आप क्या चाहते है...