एयू प्रवेश : आज से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में PG प्रवेश शुरू, इन इन कोर्सेज के साथ आज शुरू हुई PG काउंसिलिंग

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के बाद आज पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में काउंसिलिंग प्रकिया शुरू हो गयी है। बताते चले कि पी.जी प्रवेश काउंसिलिंग का आज पहला दिन है। 

पहले दिन इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग शुरू -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय PG प्रवेश के आज पहले दिन यानी 9 दिसंबर को MTECH ESS के अंतर्गत UR 136 व उससे अधिक, EWS 129 व उससे अधिक, OBC 110 व उससे अधिक, SC 97 व उससे अधिक छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। MCOM के अंतर्गत UR 150 व उससे अधिक, SC 116 व उससे अधिक, ST के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। AGRICULTURAL BOTANY के अंतर्गत UR 112 व उससे अधिक के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। ENVIRONMENTAL SCIENCE के अंतर्गत UR 110 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। AGRICULTURAL ZOOLOGY के अंतर्गत UR 126 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : यूपी फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब से शुरू होगा वितरण

सुबह से ही विभागों में शुरू है चहलकदमी -

ज्ञात हो कि पी.जी प्रवेश मेन कैंपस में अपने अपने विभागों में की जाती है। कई विभागों की रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8 बजे भी है हालाँकि प्रकिया ऑधिकारिक कार्य अवधि में ही शुरू होगी। छात्र-छात्राएँ अपने दस्तावेज के साथ संबंधित विभागों में पहुंचने शुरू हो गए है। वही दूसरी ओर कर्मचारी व विभागीय जिम्मेदार अधिकारी भी ऑधिकारिक समय से पहले आकर मुस्तैद है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा लगातार PG कटऑफ भी जारी होने शुरू हो गए है। हर कटऑफ व काउंसिलिंग सूचना हमारे इसी वेबसाइट के होम पेज पर कटऑफ पोर्टल पर उपलब्ध है। नियमित आप अपडेट रहिए कटऑफ पोर्टल से।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD