बिग ब्रेकिंग : ड्यूटी पर तैनात इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र DSP अनिरुद्ध सिंह से सपा नेताओ ने की बदतमीजी, रोष में एयू छात्र

इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र से जुडी एक खबर अभी अभी ट्विटर के जरिये हमे प्राप्त हुई जिससे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुराछात्र व सीनियर पुलिस ऑफिसर DSP अनिरुद्ध सिंह के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ के बदसलूखी किया है। विडियो में सपा कार्यकर्ता ने ड्यूटी पर तैनात अनिरुद्ध सिंह सर के गर्दन पर दोनो हाथ को पीछे से रखकर भीड में खीचने का काम करता हैं। लेकिन अनिरुद्ध सर कैसे भी अपने को मैनेज कर बचते है और लोहा लेते हैं।

उधर मीडिया को फुटेज मिलते ही यह विडियो वायरल होने लगी है, मामले पर SP चंदौली ने बयान बयान देते हुए कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना था जिसमे सपा कार्यकर्ता ज्ञापन देना चाहते थे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौपने का प्रस्ताव दिया था लेकिन इनलोगो ने हंगामा काटा है। बाकी DSP के साथ हुई बदसलूखी पर आगे प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

मामले की खबर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं तक पहुंचते ही छात्र काफी रोष में दिख रहे है। ज्ञात हो DSP अनिरुद्ध सिंह, फिल्म अभिनेता के साथ-साथ काफी चहेते चेहरे है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के प्रतिक्रिया सोशल मिडिया पर आने शुरू हो गए है।



Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD