SSC CGL Notification 2022 : सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले और खासकर SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तमाम विद्यार्थियों के लिए खुशी का मौका आया है और एक बहुप्रतीक्षित जॉब नोटिफिकेशन SSC द्वारा जारी किया है। SSC द्वारा जारी किये जाने वाले नोटिफिकेशन पर प्रतियोगियों की हमेशा से नज़र रहती है और हमारी भी नज़र रहती है ऐसे हर मौके पर जो विद्यार्थियों के हित में हो। तो चलिए आपको बताते हैं SSC द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के बारे में।
कर्मचारी चयन आयोग ने यानी SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल स्नातक उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें कि एसएससी द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 आयोजित कर रहा है। इस SSC CGL परीक्षा द्वारा उन रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जो रिक्त है खासकर विभिन्न मंत्रालयों और विभागों ने।
ये भी पढ़ें : JOB UPDATE : भारतीय सेना में नौकरी पाने का मौका, Indian Army ने जारी किया विज्ञापन, जानिए पूरी जानकारी
अगर पदों की संख्या के संदर्भ में बात करें तो इस नोटिफिकेशन में पदों की संख्या को लेकर कुछ भी निश्चित नहीं बताया गया है खैर यह संख्या कई हज़ार हो सकती है। नोटिफिकेशन का अवलोकन करने के बाद हमें ऐसा प्रतीत हुआ कि SSC CGL के माध्यम से मंत्रालयों और विभिन्न पदों पर होने वाली यह भर्ती बड़े स्तर की हो सकती है क्यों कि अनेकों पदों पर भर्ती की बात की गई है। आपको याद करा दें कि इन पदों के लिए केवल Graduation पूरा कर चुके विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
इस परीक्षा के कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की बात करें तो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 है। फॉर्म केवल ऑनलाइन मोड पर ही भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2022 , ऑफलाइन चालान जेनेरेट करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2022 , चालान द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2022 है। अगर आपने फॉर्म गलत भर दिया है तो उसमें सुधार 28 जनवरी 2022 से 01 फरवरी 2022 के बीच किये जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : Reliance Foundation दे रहा है विद्यार्थियों को 600000 तक की स्कॉलरशिप, जानिए आवेदन का पूरा तरीका
फॉर्म भरने के साथ ही मन में इसकी परीक्षा आयोजन की तिथि भी चलती है तो आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में इसकी परीक्षा प्रस्तावित है और लगभग तय है कि परीक्षा अप्रैल महीने में होगी। आपको बता दें कि परीक्षा का मोड भी ऑनलाइन होगा और अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी जिसके लिए केंद्र बनाये जाएंगे। अगर आपको इस नोटिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए हो तो आप कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जा सकते हैं और जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक हम नीचे दे रहे हैं आप चाहें तो उसे डाउनलोड कर सकते हैं। उस नोटिफिकेशन में फॉर्म भरने से लेकर हर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जिसका अवलोकन कर आप कई बातें गहराई से जान सकते हैं। भविष्य में इस प्रकार की अप्डेट्स पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट से अपडेट रहें और खबरों का नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक पोस्ट के नीचे मिल जाएगा।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड : लिंक