UP Lekhpal Recruitment : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों को लेकर तरह तरह की खबरें वायरल हो रही हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों का युवाओं को बेसब्री से इंतजार है और उत्तर प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को इस बात के लिए आश्वस्त कर रही है कि सरकारी नौकरियों की भरमार उत्तर प्रदेश में होगी। खैर फिलहाल चर्चा में है उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti) और लेखपाल भर्ती को लेकर हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक संकेत दिया था कि जल्द ही लेखपाल के लगभग 7882 पदों पर भर्ती संपन्न की जाएगी इसके बाद से ही तमाम प्रतियोगी अभ्यर्थियों में उत्साह कई गुना बढ़ गया है। फिलहाल कुछ अपडेट आ रही हैं जो तमाम प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण हो सकती हैं आइए जानते हैं क्या है अपडेट।
ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : Reliance Foundation दे रहा है विद्यार्थियों को 600000 तक की स्कॉलरशिप, जानिए आवेदन का पूरा तरीका
लगभग 1 महीने से विद्यार्थियों में लेखपाल भर्ती को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी शुरू हो गई है क्योंकि लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन कई वर्ष पूर्व हुआ था और अब कई वर्षों बाद लेखपाल भर्ती के लिए मौके पर फिर से बन रहे हैं। हम लगातार उन खबरों पर बने हुए हैं और जो भी अपडेट निकल कर आ रही है वह विद्यार्थियों तक पहुंचाने का कार्य भी कर रहे हैं इसी कड़ी में हमारे हाथ लगी कुछ ऐसी खबरें जो दावा कर रही हैं कि फला तिथि को लेखपाल भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा और कुछ तो यहां तक कह रही हैं कि नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। तमाम ऐसे भी पोर्टल्स है जो इस तरह की खबरें फैला रहे हैं कि लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है और इनकी खबरों से विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।
प्रतियोगी विद्यार्थियों को हम बता दें कि अभी किसी भी प्रकार का लेखपाल भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन यूपीएसएसएससी द्वारा जारी नहीं किया गया है और ना ही किसी अन्य विभाग द्वारा ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी हुआ है यह अलग बात है कि उत्तर प्रदेश के बाहर के राज्यों में इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी हुआ हो लेकिन उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। हमारा उद्देश्य हमेशा से यही है कि विद्यार्थियों को सही और सटीक जानकारी दें इसके साथ ही उन्हें ऐसी भ्रांतियों से बचाएं जो असल में उनके लिए हानिकारक हो सकती हैं। अगर आप किसी फर्जी खबर को पढ़कर भ्रमित होते हैं तो आपके लिए वह हानिकारक हो सकता है।
ये भी पढ़ें : JOB UPDATE : SSC ने जारी किया विभिन्न पदों पर भर्ती का बंपर नोटिफिकेशन, जानिए आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
भ्रामक खबरे के ही क्रम में कुछ ऐसे पोटल्स भी हैं जो प्रतियोगियों का डाटा मांग रहे हैं और उनसे यह कह रहे हैं कि आप अपना डाटा हमारे पोर्टल पर अपलोड कर दीजिए और जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा हम आपको सूचित करेंगे। आपका निजी डाटा जैसे आपका नाम , आपका आधार नंबर , आपका मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी इत्यादि लेकर रिपोर्टर्स तमाम कंपनियों को आपका यह डाटा बेचते हैं और उसके बदले में वे पैसे कमाते हैं इसलिए किसी नोटिफिकेशन को पाने के लिए आपका निजी डाटा कहीं भी अपलोड ना करें। हम आपको पहले ही स्पष्ट बता चुके हैं कि अभी लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है और आप निश्चिंत रहें जब भी नोटिफिकेशन जारी होगा सबसे पहले हम आप तक अपडेट पहुंचाने का काम करेंगे आपको केवल हमारी इस वेबसाइट से अपडेट रहना है और हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ना है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का फायदा यह होगा कि आपको खबरों का नोटिफिकेशन सबसे तेजी से मिलेगा।