स्कॉलरशिप को लेकर विद्यार्थियों में तमाम तरह की उहापोह की स्थिति बनी हुई है और विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा चर्चित मुद्दा यह है कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक स्कॉलरशिप के लिये आवेदन नही किया है वे अब कैसे आवेदन कर पाएंगे क्योंकि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बीत चुकी है। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने स्कॉलरशिप को लेकर..
कुछ पोर्टल्स हैं जो यह खबरें बता रहे हैं कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। इन पोर्टल्स की ये खबरें विद्यर्थियों के बीच वायरल भी हो रही हैं लेकिन इन वायरल हो रही खबरों की सत्यता कुछ और है। सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि हम दशमोत्तर छात्रवृत्ति की बात कर रहे हैं।
देखिए किसी भी प्रकार की कोई तिथि नही बढ़ाई गई है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 थी जिसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नही किया गया है यानी दशमोत्तर छात्रवृत्ति की तिथि नही बढ़ाई गयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति 10वीं कक्षा के पश्चात आगे की कक्षाओं के विद्यार्थियों को दी जाती है जिसमें तमाम कोर्सेज शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण को लेकर आई ख़बर, जानिए कब और कैसे होगा वितरण
पूर्वदशम छात्रवृत्ति जो 12वीं कक्षा से पूर्व के विद्यार्थियों को दी जाती है उसकी तिथि 19 दिसंबर 2021 है और तमाम पोर्टल्स इस तिथि को ही दशमोत्तर छात्रवृत्ति की तिथियों से जोड़ रहे हैं। इस बात को ध्यान से समझ लें कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति की तिथि नही बढ़ी है और आप इन अफवाहों से बचे रहें।
इस संदर्भ में आगे जो भी सूचनायें आएंगी हम आप तक अवश्य पहुँचाएंगे , सूचनायें आप तक तेज़ी से पहुँचें और सटीक सूचनायें पहुँचें इसके लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक नीचे मिल जाएगा।