UGG : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का यह नियम विद्यार्थियों को खुश कर देगा, जानिए पूरी बात

 

UGC : University Grant Commision यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग देश भर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की गर्वनिंग व रेगुलेटिंग बाॅडी होती है। एडमिशन की प्रकिया के समय छात्र-छात्राओं का एक सवाल होता है कि कैसे एडमिशन कैंसल होता है और अगर एडमिशन कैंसल होता है तो उसकी फीस वापसी होती है या नही और अगर होगी तो कितनी होगी। इन तमाम सवाल को लेकर हमारे टीम ने छात्र-छात्राओं के लिए इसका जवाब खंगाला है। आइए जानते है...

एडमिशन कैंसल कराने का है प्रावधान -

छात्र-छात्राओं को एडमिशन कैंसल का प्रावधान हमेशा उपलब्ध है लेकिन आमतौर पर यह किसी भी संस्थान के एडमिशन प्रकिया के समापन तिथि के 30 दिन बाद तक हो जाए तो छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संस्थान को भी फायदा होता है। इसी के मद्देनजर UGC ने भी अपनी 5 टियर फीस रिफंड पाॅलिसी बनायी है।

एडमिशन कैंसल कराने के लिए क्या करे -

किसी भी संस्थान में एडमिशन कैंसल कराने के लिए आप संबंधित विभाग को एक आवेदन देना होगा। आवेदन देने के 15 दिन के अंदर आपका एडमिशन कैंसल हो जाता है और फीस वापसी हो जाता है।

एडमिशन कैंसल के बाद कितनी होती है फीस वापसी -

फीस वापसी के संबंध में UGC ने 5 टियर प्रकिया बनायी है जिसके अंतर्गत समय-अवधी निर्धारित की गयी है। फीस वापसी का 5 टियर प्रकिया संबंधित संस्थान के एडमिशन क्लोजर डेट से तय होता है।

5 टियर फीस रिफंड पाॅलिसी -

एडमिशन क्लोजर डेट के कम से कम 15 दिन पहले आवेदन देने पर 100 प्रतिशत फीस वापसी होगी। एडमिशन क्लोजर डेट के 15 दिन के अंदर पर 90 प्रतिशत फीस वापसी होगी। एडमिशन क्लोजर डेट के 15 दिन बाद तक 80 प्रतिशत फीस वापसी होगी। एडमिशन क्लोजर डेट के 30 दिन बाद तक 50 प्रतिशत फीस वापसी होगी। एडमिशन क्लोजर डेट के 30 दिन बाद एडमिशन कैंसल कराने पर कोई फीस वापसी नही होगी।

हर महत्वपूर्ण खबर के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में मिल जाएगा। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेज़ी से मिल जाएगा।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD