इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 धीरे धीरे अब मेन कैंपस सहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक काॅलेज में अपने अंतिम चरण की ओर है और कयी काॅलेजेज में तो सीट्स भर भी गयी है। ऐसे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगठक काॅलेज RT काॅलेज यानी राजर्षि टंडन गर्ल्स काॅलेज में छात्राओ के लिए अवसर है कि वह अपना नामांकन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सुनिश्चित कराए। कई छात्राएँ सूचना के अभाव में काॅलेजेज में पहुंच नही पाती और उनका साल बर्बाद हो जाता है। लेकिन आप परेशान न होइए। सीधे RT काॅलेज पहुंचिए और सीधे प्रवेश पाइए। ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के हिस्सा जरूर होने चाहिए।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : SMARTPHONE TABLET देने के साथ ही सरकार देगी विद्यार्थियों को हज़ारों रुपये, जानिए क्या है ख़बर
RT काॅलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय की सूचना -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संघटक महिला महाविद्यालय है राजर्षि टंडन गर्ल्स काॅलेज, ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का हिस्सा नही है राजर्षि टंडन गर्ल्स काॅलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संघटक काॅलेज है जो कि मालवीय नगर प्रयागराज में स्थित है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस संघटक काॅलेज में BA, BCOM, MA HINDI व MA POLITICAL SCIENCE कोर्सेज उपलब्ध है।
NON- SUBJECT में भी नामांकन शुरू -
MA HINDI & MA POLITICAL SCIENCE में जो छात्राएँ नाॅन सब्जेक्ट में नामांकन चाहती है वह भी सीमित सीटो पर सीधे नामांकन RT काॅलेज में जाकर सुनिश्चित कर सकती है।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET YOJANA : जानिए आपको फ्री स्मार्टफोन और टेबलेट मिलेगा या नहीं, समझिए पूरा तरीका
कितनी सीट्स कितनी फीस -
MA HINDI : 63
MA POLITICAL SCIENCE : 63
FEES -
BA : एक साल 1274
प्रैक्टिकल विषय : 150 अतिरिक्त
BCOM : एक साल 10000
MA : एक साल का 4600
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET : योगी सरकार का विद्यार्थियों को तोहफा, स्मार्टफोन और टैबलेट को लेकर आई खुशखबरी
कब से और कैसे करे आवेदन -
RT काॅलेज के प्राचार्य डाॅ रंजना त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन की प्रकिया विंटर ब्रेक के बाद पुन: शुरू हो चुकी है। इन कोर्सेज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओ में शामिल छात्राएँ उपलब्ध कोर्सेज के लिए सीमित सीटों पर अपना नामांकन सुनिश्चित करने के लिए काॅलेज के कार्य दिवसो पर कार्यालय में संपर्क कर सकती है।