इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 जारी है लेकिन इसी बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय बंद हो गया है और प्रवेश प्रकिया भी रूक गयी है। 10 जनवरी से 16 जनवरी और अब 17 जनवरी से 23 जनवरी तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय बंद रहेगा। हमारी टीम ने प्रवेश के कुछ सवालों को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी जी से बात की है। आइए जानते है उन सवालों के जवाब जो आपके लिए जानना बेहद ही आवश्यक है...
अभी तक नहीं जमा हुआ फीस-
PG कोर्सेज के कई छात्र-छात्राओं के एडमिशन फीस जमा नही हुए है और उनको दिए हुए डेट भी बीत चुके है, ऐसे में छात्र-छात्राएँ बहुत परेशान है, वह क्या करे। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रवेश निदेशक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को परेशान होने की जरूरत नही है। जब भी प्रवेश भवन खुलेगा उस समय उनका फीस जमा किया जाएगा किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET : जानिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का कब होगा वितरण के लिए पंजीकरण
जमा करने हैं कई दस्तावेज -
कई छात्र-छात्राओं को तमाम कोर्सेज में कुछ दस्तावेज एडमिशन के समय जमा नही कर पाए थे और उन्हे समय दिया गया था, उनका तय समय बीत रहा है, ऐसे छात्र-छात्राएँ क्या करें। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रवेश निदेशक ने कहा कि कोई भी छात्र-छात्राएँ परेशान न हो जब भी विभाग व प्रवेश भवन खुलेगा उनका दस्तावेज बिना किसी शर्त के स्वीकार होगा।
प्रवेश निदेशक ने यह भी कहा कि कोविड ब्रेक इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से हुआ है इसलिए छात्र-छात्राओं को परेशान होने की जरूरत नही है। जब भी खुलेगा छात्र-छात्राओं को फीस व दस्तावेज जमा करने की सुविधा रहेगी।
प्रवेश से लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़ी हर खबर आपको मिलेगी हमारी इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि हर खबर जो आपके काम की हो उसका नोटिफिकेशन आपको मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में मिल जाएगा। नीचे हरे रंग की पट्टी में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल तक पहुंच सकते हैं और जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का लाभ यह होगा कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले मिल जाएगा।