इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक काॅलेज बंद चल रहे हैं। लेकिन प्रवेश एक स्वायत्त प्रकिया होती है जो कि स्वयं के निर्णय पर चलता है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के मन में सवाल रहता है और उहापोह की स्थिति रहती है कि किन किन काॅलेजेज में काउंसिलिंग कल यानी 13 जनवरी को हो रही। तो आइए जानते हैं काउंसलिंग को लेकर क्या है अपडेट्स। नीचे हम क्रमवार कॉलेजों और मेन कैंपस की काउंसलिंग अपडेट दे रहे हैं जिसे बारीकी से समझें...
मेन कैंपस
प्रवेश बंद।
ADC
प्रवेश बंद।
CMP
ऑफलाइन प्रवेश बंद, ऑनलाइन PG चलेगा।
ISDC
प्रवेश बंद।
SPM
प्रवेश बंद।
JT
PG प्रवेश के लिए टेलेफोनिक सिस्टम ।
SSK
प्रवेश चलेगा।
AKDC
प्रवेश चलेगा।
RT काॅलेज
प्रवेश चलेगा/टेलेफोनिक सिस्टम।
KP काॅलेज
प्रवेश बंद।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे है। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का लाभ यह होगा कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेजी से मिल जाएगा। नीचे हरे रंग की पट्टी में दिए गए हमारे टेलीग्राम चैनल के लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल तक पहुंच सकते हैं और जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़िए जिससे आपके काम की कोई भी खबर आप से ना छूटे।