ALLAHABAD UNIVERSITY ADMISSION 2021-22 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में कल यानी 5 जनवरी को 33वें दिन की काउंसिलिंग होनी है। कल मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में BA व BPA कोर्सेज की काउंसलिंग है। साथ ही कई पीजी कोर्सेज की भी काउंसलिंग होनी है।
4 जनवरी की अपडेट -
आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने काउंटिंग व सिफ्टिंग की प्रकिया की गयी। साथ ही BA, BSC, BCOM, BALLB, BED के PH कोटे के मेडिकल बोर्ड की सूचना जारी की गयी।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET : दूसरे चरण का वितरण शुरू, जानिए कब किसे मिल सकता है लाभ
5 जनवरी की काउंसलिंग लिस्ट -
मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 5 जनवरी को BPA के अंतर्गत सभी वर्गों के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। वही BA के अंतर्गत UR 188 व उससे ऊपर तथा EWS 165.3 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है।
5 जनवरी को मेन कैंपस PG में कयी कोर्सेज के काउंसलिंग होने है, SPM में UG/PG दोनो काउंसलिंग होने है, ADC में UG काउंसलिंग है, CMP में UG काउंसलिंग है। सभी कटऑफ कटऑफ पोर्टल पर उपलब्ध होंगे एकबार आप Allahabad University Family इंस्टाग्राम से भी अपडेट रहिएगा। एक दो दिन में कटऑफ पोर्टल पूरी तरह से सक्रिय होगा चूँकि PG पोर्टल पर काम चल रहा।