एयू प्रवेश : जानिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय 5 जनवरी की काउंसलिंग अपडेट व 6 जनवरी काउंसलिंग की लिस्ट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में आज 33वें दिन की काउंसिलिंग संपन्न हुयी। मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में BA व BPA कोर्सेज की काउंसलिंग हुयी। साथ ही कयी पीजी कोर्सेज की भी काउंसलिंग हुयी।

5 जनवरी की काउंसिलिंग अपडेट -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश मेन कैंपस BPA के अंतर्गत टोटल 21 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया। वही BA कोर्सेज के अंतर्गत टोटल 73 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया। कैटेगरी वाइज डाटा उपलब्ध नही हो पायी।

ये भी पढ़ें : E-SHRAM CARD : समझिए ई-श्रम कार्ड के फायदे, जानिए आपके लिए यह कितना जरूरी

6 जनवरी की काउंसलिंग लिस्ट -

मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 6 जनवरी को BA के अंतर्गत OBC 164.9 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है।

6 जनवरी को मेन कैंपस PG में कयी कोर्सेज के काउंसलिंग होने है, SPM में UG/PG दोनो काउंसलिंग होने है, ADC में UG काउंसलिंग है, CMP में UG काउंसलिंग है। सभी कटऑफ कटऑफ पोर्टल पर उपलब्ध होंगे एकबार आप Allahabad University Family इंस्टाग्राम से भी अपडेट रहिएगा। एक दो दिन में कटऑफ पोर्टल पूरी तरह से सक्रिय होगा चूँकि PG पोर्टल पर काम चल रहा।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD