इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में आज 34वें दिन की काउंसिलिंग संपन्न हुयी। मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में BA कोर्सेज की काउंसलिंग हुयी। साथ ही कई पीजी कोर्सेज की भी काउंसलिंग हुयी।
6 जनवरी की काउंसिलिंग अपडेट -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश मेन कैंपस BA कोर्सेज के अंतर्गत टोटल 65 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया। सभी 65 छात्र-छात्राएँ OBC कैटेगरी के रहे। कल के हुए टोटल 73 काउंसलिंग में 60 UR व 13 EWS के छात्र-छात्राएँ रहे थे।
ये भी पढ़ें : UPP Recruitment : उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी किया हज़ारों रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन, जानिए कैसे करें आवेदन
7 जनवरी की काउंसलिंग लिस्ट-
मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 7 जनवरी को BA के अंतर्गत SC 133 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। वही BA के ही अंतर्गत सभी EMPLOYEE/TEACHER WARD कोटे, URDU/ARABIC/PERSIAN कोटे व KASHMIRI MIGRANTS छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है।
7 जनवरी को इन इन कोर्सेज की मेडिकल -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में शामिल BA, BSC, BCOM , BALLB व BED के अंतर्गत PH यानी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मेडिकल के लिए 7 जनवरी को DSW कार्यालय, आर्ट्स फैकल्टी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय बुलाया गया है।
7 जनवरी को मेन कैंपस PG में कई कोर्सेज के काउंसलिंग होने है, SPM में UG/PG दोनो काउंसलिंग होने है, ADC में UG/PG काउंसलिंग है, CMP में UG काउंसलिंग है। RT काॅलेज में UG/PG काउंसिलिंग है। सभी कटऑफ कटऑफ पोर्टल पर उपलब्ध होंगे एकबार आप Allahabad University Family इंस्टाग्राम से भी अपडेट रहिएगा। एक दो दिन में कटऑफ पोर्टल पूरी तरह से सक्रिय होगा चूँकि PG पोर्टल काम चल रहा।