इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 जारी है। इसी बीच कोविड के कारण इलाहाबाद विश्वविद्यालय 10 जनवरी से 23 जनवरी तक बंद था। इसी बीच मेडिकल बोर्ड व स्पोर्ट्स बोर्ड की भी सूचना थी लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन आज पुन: DSW केपी सिंह द्वारा मेडिकल बोर्ड को हरी झंडी मिली है और 25 जनवरी PH कैटेगरी के छात्र-छात्राओ को इन इन कोर्सेज के अंतर्गत बुलाया गया है।
इन इन कोर्सेज की कांलिंग -
मेडिकल बोर्ड के लिए 25 जनवरी 2022 को LLB, LLM, MED, MBA, MCOM, IPS (UG, PG), BFA, All Subject Of UG COURSES को मेडिकल के लिए बुलाया गया है।
स्थान व समय -
दिनांक 25 जनवरी 2022 को संबंधित PH छात्र-छात्राओ को DSW कार्यालय, आर्टस फैकल्टी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस में 1 बजे तक अपने PH सर्टिफिकेट व अन्य संबंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित होना है।
नोट :- जिनका मेडिकल 7 जनवरी को हो चुका है उन्हे नही उपस्थित होना है। अगर आपका मेडिकल 7 जनवरी को होना था और किसी कारणवश छूट गया है तो आप उपस्थित हो सकते हैं।