बिग ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश PH के लिए मेडिकल बोर्ड ने जारी की अधिसूचना, 25 जनवरी को इन इन कोर्सेज की कालिंग


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 जारी है। इसी बीच कोविड के कारण इलाहाबाद विश्वविद्यालय 10 जनवरी से 23 जनवरी तक बंद था। इसी बीच मेडिकल बोर्ड व स्पोर्ट्स बोर्ड की भी सूचना थी लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन आज पुन: DSW केपी सिंह द्वारा मेडिकल बोर्ड को हरी झंडी मिली है और 25 जनवरी PH कैटेगरी के छात्र-छात्राओ को इन इन कोर्सेज के अंतर्गत बुलाया गया है।

इन इन कोर्सेज की कांलिंग -

मेडिकल बोर्ड के लिए 25 जनवरी 2022 को LLB, LLM, MED, MBA, MCOM, IPS (UG, PG), BFA, All Subject Of UG COURSES को मेडिकल के लिए बुलाया गया है।

स्थान व समय -

दिनांक 25 जनवरी 2022 को संबंधित PH छात्र-छात्राओ को DSW कार्यालय, आर्टस फैकल्टी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस में 1 बजे तक अपने PH सर्टिफिकेट व अन्य संबंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित होना है।

नोट :- जिनका मेडिकल 7 जनवरी को हो चुका है उन्हे नही उपस्थित होना है। अगर आपका मेडिकल 7 जनवरी को होना था और किसी कारणवश छूट गया है तो आप उपस्थित हो सकते हैं।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD