इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगठक काॅलेज CMP ने भी PG एडमिशन के लिए अपनी पहली कटऑफ दिनांक 10 जनवरी के लिए निकाल दिए थे। लेकिन प्राचार्य CMP के अनुसार अब वह कटऑफ व सूचना निरस्त है।
ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन होगा PG काउंसिलिंग -
CMP प्राचार्य प्रोफेसर ब्रिजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि PG एडमिशन को अब ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें : E-SHRAM CARD : ई-श्रम कार्ड ₹1000 को लेकर बड़ी खुशखबरी, जानिए आपके फायदे की बात
फिर से जारी होगी काउंसिलिंग सूचना -
प्राचार्य CMP के अनुसार 10 जनवरी के लिए जो कटऑफ व काउंसिलिंग सूचना जारी हुयी थी। वह अब निरस्त कर दी गयी है। पुन: काउंसिलिंग की सूचना महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की जाएगी।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे है।