इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के अंतर्गत PH कोटा यानी दिव्यांग कोटे के लिए DSW अधिकारी ने आज दूसरी नोटिस जारी की है। आज ही DSW ने PH कोटे की दूसरी नोटिस जारी की है।
इन इन कोर्सेज की आयी नोटिस -
दिनांक 7 जनवरी 2022 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश में LLB, LLM, MED, MBA व ALL UG COURSES के अंतर्गत आने वाले PH कोटे के छात्र-छात्राओ को 11 जनवरी 2022 को मेडिकल बोर्ड के समक्ष बुलाया गया है।
कहाँ और कब बैठेगी मेडिकल बोर्ड -
बताते चले कि 11 जनवरी को LLB, LLM, MED, MBA व ALL UG COURSES के PH कोटे के छात्र-छात्राओ को इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस आर्ट्स फैकल्टी स्थित DSW कार्यालय पर दोपहर 2 बजे उपस्थित होना है। ज्ञात हो कि आप अपने PH सर्टिफिकेट व जुडे दस्तावेज के साथ आएँगे।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे है।