CTET EXAM : 21 जनवरी की CTET परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी, डिक्लेरेशन भी जरूरी


CTET EXAM 2021 : Central Teacher Eligibility Test परीक्षा जो कि स्थगित होने के बाद 17 जनवरी 2022 व 21 जनवरी 2022 को होना तय हुआ था। परीक्षा के मद्देनजर CBSE ने महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी कर दिए है। अगर आप CTET के अभ्यर्थी है तो आपके लिए हम यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ को एकदम आसान भाषा में बताएँगे जिन्हे आपको ध्यान रखना है।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश -

1. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ स्व-घोषणा पत्र को डाउनलोड करना होगा और दिशानिर्देशों में उल्लिखित निर्देशों का पालन करना होगा।

2. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर उल्लिखित रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना चाहिए। गेट बंद होने के समय के बाद केंद्र पर रिपोर्टिंग करने वाले उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

3. उम्मीदवार को लिखने के लिए अपना स्वयं का नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन लाना चाहिए।

4. केंद्र अधीक्षक द्वारा किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में उचित प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र के बिना उम्मीदवार को अनुमति नहीं दी जाएगी।

5. अभ्यर्थी को उपस्थिति पत्र पर हस्ताक्षर किए बिना परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

6. उम्मीदवार को सूचना बुलेटिन में उल्लिखित निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।

7. प्रवेश पत्र उम्मीदवार को उसके द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार अनंतिम रूप से जारी किया जाता है। उम्मीदवार की योग्यता बोर्ड द्वारा सत्यापित नहीं की गई है।  नियुक्ति प्राधिकारी/भर्ती एजेंसी नियुक्ति/भर्ती से पहले इसका सत्यापन करेगी। CTET उत्तीर्ण करना किसी भी व्यक्ति को भर्ती/रोजगार का अधिकार प्रदान नहीं करेगा क्योंकि यह शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए केवल एक पात्रता मानदंड है।

8. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की समय से पहले अपने आवंटित परीक्षा केंद्र का दौरा करें ताकि उसके स्थान, दूरी, परिवहन के तरीके आदि की पुष्टि की जा सके।

9. मधुमेह से पीड़ित उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति है,  पारदर्शी पॉलीबैग में चीनी की गोलियां/चॉकलेट/कैंडी, फल (जैसे केला/सेब/संतरा) और सैंडविच जैसे स्नैक आइटम। तथापि, खाद्य सामग्री संबंधित परीक्षा केंद्र पर निरीक्षकों के पास रखी जाएगी, जो उनकी मांग पर इन अभ्यर्थियों को खाने-पीने की चीजें सौंपेंगे।

10. CTET यूनिट CTET से संबंधित जानकारी अपनी वेबसाइट https://ctet.nic.in पर अपलोड करती है। सूचना और अपडेट के लिए नियमित रूप से CTET वेबसाइट से अपडेट रहिए।

ये भी पढ़ें : UPTET EXAM : 23 जनवरी को होने वाली UPTET परीक्षा को लेकर गृह विभाग से आई महत्वपूर्ण खबर

इन इन चीजों को रखें पास -

1. डाउनलोडेड एडमिट कार्ड

2. फोटोयुक्त पहचान पत्र

3. नीला/काला बाॅल प्वाइंट पेन

4. ट्रांसपेरेंट सैनिटाइजर

5. मास्क

6. ट्रांसपेरेंट पानी का बोतल (500 ML)


इन इन चीजो को न ले जाएं -

1. किसी प्रकार की पाठ्य सामाग्री।

2. ज्योमेट्री/पेंसिल बाक्स।

3. पेंसिल/प्लास्टिक पाउच। 

4. लाॅग टेबल।

5. लेखन पैड/ कार्ड बोर्ड।

6. मुद्रित या लिखित सामाग्री।

7. कागज के टुकडे।

8. मोबाइल फोन/ इयरफोन/ हेडफोन/ पेन ड्राइव

9. ब्लूटूथ कार्ड/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ स्कैनर/ माइक्रोफोन

10. घडी/वाॅलेट/ काला चश्मा/ हैंडबैग

11. कैमरा 

12. खाद्य और पेय पदार्थ (मादक या गैर मादक)

13. कोई भी वस्तु जिनका उपयोग अनुचित साधनों के लिए किया जाता हो।


दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए निर्देश -

1. स्क्राइब के प्रावधान की अनुमति केवल एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर दी जा सकती है कि संबंधित व्यक्ति को लिखने के लिए शारीरिक रूप से सीमित है और उसकी ओर से परीक्षा लिखने के लिए स्क्राइब आवश्यक है।

2. प्रमाण पत्र सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन दिनांक 29.08.2018 के प्रोफार्मा के अनुसार एक सरकारी स्वास्थ्य देखभाल संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधिकारी / सिविल सर्जन / चिकित्सा अधीक्षक द्वारा होना चाहिए।

3. उम्मीदवार को अपना स्क्राइब लाना होगा, स्क्राइब की योग्यता परीक्षा देने वाले उम्मीदवार की योग्यता से एक कदम नीचे होनी चाहिए। बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों को ऊपर बताए गए अनुसार दिनांक 29.08.2018 के कार्यालय ज्ञापन के परिशिष्ट-II में प्रोफार्मा के अनुसार स्क्राइब का विवरण प्रस्तुत करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : UP TET EXAM : 23 जनवरी की परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी, हर किसी के लिए होंगे जरूरी

चेतावनी -

जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से तस्वीर व हस्ताक्षर मैच नही होगा उन्हे परीक्षा में बैठने की अनुमति किसी भी परिस्थिति में नहीं होगी। साथ ही एडमिट कार्ड के साथ कोविड के लिए दिया गया अपना सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भी साथ रखें।

हर अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जहाँ आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेज़ी से दिया जाता है। इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में हमारे टेलीग्राम चैनल का लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल तक पहुँच सकते हैं और जुड़ सकते हैं।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD