RRB GROUP D RECRUITMENT : रेलवे ग्रुप डी भर्ती को लेकर वर्तमान में चर्चाएं तेज हो रही हैं और हर अभ्यर्थी जिसने इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रखा है वह चिंता में है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और 2 साल बाद अब जाकर इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होने का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती बड़ी ही चर्चित रही है और साथ ही विवादित भी। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2019 में ही जारी किया गया था लेकिन कई कारणों से इसके लिए परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई और अब जाकर इस भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने लगभग तारीख और समय सब निश्चित कर दिया है। करोड़ों अभ्यर्थी जिन्होंने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रखा है उनके मन में लगातार चिंता की स्थिति बन रही है क्योंकि इस परीक्षा को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आ रही है। फिलहाल हम आपको इस परीक्षा से जुड़ी कुछ ताजा अपडेट देने वाले हैं जो आपके मन में चल रही तमाम चिंताओं को खत्म कर देगी।
ये भी पढ़ें : RRB GROUP D RECRUITMENT : रेलवे ग्रुप डी भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट
रेलवे ग्रुप डी (RRB) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके करोड़ों अभ्यर्थियों को सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उन्हें अब इस बात की चिंता हो रही है कि इस परीक्षा को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी (RRB) संपन्न कैसे करवाएगा क्योंकि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती दिख रही है। ताजा जानकारी के अनुसार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कोरोना वायरस से सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा को आयोजित करने की ओर कदम बढ़ा रही है। इस परीक्षा को लेकर पहले भी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड विवाद झेल चुका है और अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इस प्रयास में है कि इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाए। ताजा जानकारी के अनुसार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा केंद्रों के चुनाव को संपन्न करने में जुटा है और इन परीक्षा केंद्रों के चुनाव के पश्चात ही एडमिट कार्ड इत्यादि का कार्य संपन्न किया जाएगा। अगर आपके मन में इस परीक्षा को लेकर कोई शंका बन रही है तो निश्चिंत रहें कोई भी जानकारी आप से नहीं छूटेगी और इस परीक्षा को लेकर पूरे पूरे आसार हैं कि इस परीक्षा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आयोजित करेगा।
ये भी पढ़ें : E-SHRAM CARD : ई-श्रम कार्ड दूसरी क़िस्त ₹1000 पर बड़ी अपडेट, जानिए कब जारी होगी सूची
अभ्यर्थियों के लिए ताजा अपडेट यही है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड फिलहाल परीक्षा आयोजन की ओर सकारात्मक कदम बढ़ा रहा है और हम आपको हर अपडेट इस वेबसाइट के माध्यम से लगातार दे भी रहे हैं। जब भी कोई छोटी बड़ी अपडेट आपके काम की आती है तो हम उसे महत्वपूर्ण मानकर आप तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। हम हमारे पाठकों से इस बात की अपेक्षा रखते हैं कि वह हमारे इन प्रयासों में हमारा सहयोग करें। अगर आप चाहते हैं कि आप तक हर खबर सही समय से पहुंचे तो आप हमारे इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें जिससे आप तक हर जानकारी समय से पहुंचे। यदि आप चाहते हैं कि आपको हमारे वेबसाइट पर प्रकाशित की गई हर खबर का नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जो आपके लिए बेहद आसान है और आपके लिए फायदेमंद भी। हमारे टेलीग्राम चैनल का लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेज प्राप्त कर सकते हैं।