RRB NTPC RESULT 2021 : अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर, जानिए वायरल नोटिस की सत्यता

RRB NTPC Result 2021 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की गई एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) को लेकर पूरे भारत में इस वक्त हालात गर्म है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित हुई इस एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) को लेकर इसमें शामिल हुए अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और जगह जगह पर हिंसक झड़पें हो रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार देश के सैकड़ों हिस्सों में इस परीक्षा में शामिल लाखों अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और जगह जगह पर ट्रेनों के आवागमन को प्रभावित कर रहे हैं। तमाम जगहों पर अभ्यर्थियों ने कई ट्रेनें रोक दी और पटरियों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए परिणाम जनवरी के शुरू में ही जारी हुए थे और इसके परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों में काफी निराशा है और आरोप लगाया जा रहा है कि परिणाम में धांधली हुई है। फिलहाल एक खबर जो तेजी से वायरल हो रही है उस खबर में लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी बात लिखी गई है जो असल में इस परीक्षा में शामिल करोड़ों अभ्यर्थियों के लिए चिंता का विषय बन सकती है। आइए बात करते हैं क्या है खबर और कितनी है उस खबर में सत्यता।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के एनटीपीसी एग्जाम (RRB NTPC Exam) को लेकर जो अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और रेलवे की संपत्ति या सरकारी संपत्तियों का नुकसान कर रहे हैं उसको लेकर एक का नोटिस वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर इसमें बताया जा रहा है कि जो भी अभ्यर्थी इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं यानी कि चाहे रेलवे की संपत्ति हो या सरकारी संपत्ति किसी भी प्रकार की संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं और किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त हैं ऐसे अभ्यर्थियों को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नौकरी नहीं देगा यानी कि उनका आवेदन से लेकर परिणाम तक रद्द कर दिया जाएगा। नोटिस में यह भी बताया गया है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और संबंधित संस्थाएं इस प्रकार गैरकानूनी गतिविधियों की विशेष एजेंसियों से जांच कराएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी साथ ही जो भी अभ्यर्थी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल हैं उन्हें नौकरी के लिए अनुपयुक्त माना जाएगा। यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस नोटिस को लेकर लाखों भर्ती चिंतित भी हैं कि कहीं उनके साथ कुछ गलत ना हो जाए। इस नोटिस को लेकर सत्यता जानने की बात जब अभ्यर्थियों द्वारा हमारी टीम से पूछी गई तो हमारी टीम ने तत्काल इस पर जांच प्रारंभ कर दी।

वायरल नोटिस में कितनी सत्यता -

इस वायरल हो रही नोटिस को लेकर तत्काल हमारी टीम ने छानबीन शुरू कर दी हमारी टीम ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) सहित संबंधित सभी वेबसाइट और पोर्टल को खंगाला। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल इस तरह की कोई नोटिस जारी नहीं हुई है लेकिन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की कई शाखाएं हैं जिनकी अलग-अलग वेबसाइटें हैं हमारी टीम ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रांची (RRB Ranchi) की वेबसाइट पर जब छानबीन शुरू की तो वहां उन्हें यह नोटिस मिल गई। हमारी टीम द्वारा की गई छानबीन का निष्कर्ष यह निकला कि यह नोटिस असल में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रांची द्वारा जारी की गई है और यह बिल्कुल सही है। स्थान कोई भी हो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की कोई भी ब्रांच हो लेकिन अगर इस तरह की नोटिस जारी हुई है तो निश्चित रूप से ऐसे अभ्यर्थियों को चिंता करने की आवश्यकता है जो गैरकानूनी कार्यो में संलिप्त हैं। अगर आपने इस तरह की कोई गतिविधि नहीं की है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आपके ऊपर इस तरह का कोई आरोप नहीं लगेगा और ना ही आप इस भर्ती के लिए अनुपयुक्त माने जाएंगे।

क्या है असल में मामला -

अगर बात करें कि क्या है असल मामला तो रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती सीबीटी-1 परीक्षा के रिजल्ट 14 व 15 जनवरी, 2022 को जारी किए गए थे। परीक्षा में लगभग एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस परिणाम के आधार पर सीबीटी-2 यानी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को चुना जाना है। लाखों उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि आरआरबी एनटीपीसी परिणाम में धांधली हुई है और इस कारण से ही जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि हर अपडेट आप तक हम लगातार पहुंचा रहे हैं और आगे जो भी अपडेट होगी वह आप तक हम पहुंचाते रहेंगे। नीचे हमारे टेलीग्राम चैनल का लिंक दिया गया है अगर आप चाहते हैं कि आप तक हर खबर का नोटिफिकेशन पहुंचे तो हमारी टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़िए।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD