RRB NTPC PROTEST : पूरे देश में NTPC व RRB का मामला तूल पकड़ा हुआ है। पिछले दिनों देश के कयी हिस्सों में विरोध, प्रदर्शन भी हुए है। कयी जगहों से हिंसक तस्वीरे भी आयी है। कयी शिक्षक व छात्र प्रदर्शन पर मुकदमे भी दर्ज हुए है। प्रदर्शन को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपनी राय रखी है आइए जानते है
हाॅस्टल/लाॅज में घुसकर अभ्यर्थियों मारा गया -
इस सवाल पर बोलते हुए रेलमंत्री ने कहा कि ये प्रशासनिक कार्रवाई है। मै स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि यह अपनी यानी अभ्यर्थियों की भी संपत्ति है। अपनी संपत्ति को नष्ट करने क्यों निकले जबकि हम शुरू से आपके हर बात को सुन रहे। आपके हर प्वाइंट का स्पष्टीकरण दिया जा रहा।
हिंसा की खबरे आ रही, क्या बातें बच्चों तक नही पहुंच रही -
इस सवाल का जवाब देते हुए रेलमंत्री ने कहा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे है। उनसे निवेदन है कि अभ्यर्थियों को भ्रमित न करे। यह छात्रों का मामला है यह देश का मामला है। इसे गंभीरतापूर्वक व संवेदनशीलता से सुना जाना चाहिए।
छात्रों पर FIR की खबर व पुलिस कस्टडी की खबर है -
इस पर रेलमंत्री ने कहा कि खबरों की जांच करिए और वह पुलिस की प्रकिया है। हमे हमारे मुद्दे व विषय के बारे में सोचना चाहिए।
ट्रैक पर प्रदर्शन को लेकर संबंधित CM से बातचीत -
इस विषय पर रेलमंत्री ने कहा कि लाॅ एंड आर्डर को लेकर राज्यों का संवेदनशील सहयोग हैं। संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री से हम लगातार संपर्क में है। कमेटी बनाने की भी खबर सभी तक पहुंचा दी गयी है।
रेलमंत्री का अभ्यर्थियों से अपील -
रेलमंत्री भारत सरकार ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि कमेटी बनायी जा चुकी है। कमेटी इससे जुडे हर मुद्दे पर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी। अभ्यर्थी अपनी ग्रिवांस, शिकायत, मुद्दा सभी चीज एक प्रकिया के माध्यम से रखे। हम उसे गंभीरतापूर्वक व संवेदनशीलता के साथ देंखेंगे। सभी छात्र हमारे भाई, बहन है।