इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अभी अभी एक दुखद खबर आ रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो विभागाध्यक्ष कोरोना संक्रमित पाए गए है। बताते चलें कि संक्रमित हुए विभागाध्यक्ष में राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पंकज कुमार व वूमेंस स्टडीज की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनुराधा अग्रवाल है। खबर को सुनते ही छात्र-छात्राओं में भय व चिंता का माहौल बना हुआ है।
इस खबर की पुष्टि स्वयं प्रोफेसर पंकज कुमार ने हमारे टीम से बात करते हुए की। उन्होने बताया कि दो तीन दिन से वह लक्षण महसूस कर रहे थे। उसके बाद उन्होंने कल यानी 5 जनवरी को RT-PCR कराया तो जाँच में वह कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। बताते चलें कि प्रोफेसर अनुराधा अग्रवाल प्रोफेसर पंकज कुमार की पत्नी है और वह भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं।