UP LEKHPAL BHARTI : यूपी लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti) को लेकर चर्चाएं काफी तेज है क्योंकि इस भर्ती के लिए धीरे-धीरे अंतिम तिथि आ चुकी है और लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 है। उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti) के लिए लाखों आवेदन किए जा चुके हैं और फिलहाल इस वक्त आवेदन करने वालों की सबसे अधिक भीड़ है और इस कारण से ही यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट लगातार टेक्निकल समस्याओं से घिर गई है। फिलहाल ताजा रिपोर्ट के अनुसार यह वेबसाइट चल रही है और अगर आपने अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरा है तो तत्काल अपना फॉर्म भर लें। इस परीक्षा की अंतिम तिथि को लेकर भी अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बन रही है और तमाम खबरें इस तरह से चल रही है जिनमें बताया जा रहा है कि लेखपाल भर्ती आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि तिथि में क्या कोई बदलाव हुआ है या होने की गुंजाइश है या यह खबर पूरी तरह से झूठ है।
जिस तरह से उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ है उससे कई बार इस तरह की समस्याएं हो रही हैं कि यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट टेक्निकल समस्याओं का शिकार हो जा रही है। टेक्निकल समस्याओं के चलते तमाम अभ्यर्थी अभी तक अपना काम पूरा नहीं कर सके हैं और उन्हें अब चिंता सता रही है कि कहीं वे अपना आवेदन पूरा ना कर सके और यह मौका उनके हाथ से निकल जाए। अभी तक ताजा जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 की है और इसे बढ़ाए जाने की कोई सूचना नहीं आई है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो तत्काल जाकर अपना आवेदन करिए और अगर आपको कोई टेक्निकल समस्या आ रही है तो वेब पेज को बार-बार रिफ्रेश करिए।
अभ्यर्थियों द्वारा इस भर्ती के लिए अत्याधिक रुझान दिखाने के कारण यह संभव है कि इस भर्ती की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया जाए। एकदम स्पष्ट और आधिकारिक तो नहीं लेकिन हमारी टीम को सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया जा सकता है। आवेदन तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 किया जा सकता है और अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी 2022 तक कर पाएंगे अगर अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाता है तो। फिलहाल हमारी टीम लगातार इस भर्ती के लिए हर छोटी बड़ी जानकारी आप तक पहुंचा रही है और कोई भी जानकारी जैसे ही आएगी हम आप तक पहुंचाने का काम करेंगे। फिलहाल इतना ध्यान रखी है कि अभी किसी भी तिथि को नहीं बढ़ाया गया है और ना ही कोई आधिकारिक सूचना इस तरह से आई है। अगर आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करना है तो इंतजार छोड़कर तत्काल भर्ती के लिए आवेदन करें।
इसी तरह की तमाम महत्वपूर्ण खबरों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जहां हम इस वेबसाइट पर प्रकाशित की गई हर खबर का नोटिफिकेशन आप तक सबसे तेजी से पहुंचाते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आपको हमारे इस वेबसाइट पर प्रकाशित की गई हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले प्राप्त हो जाएगा और आप से कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटेगी। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल तक पहुंच सकते हैं और जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़ी है और हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेजी से प्राप्त करिए।