UP SCHOLARSHIP : स्कॉलरशिप पर हर विद्यार्थी की नजर रहती है और हर विद्यार्थी इस आस में और इस इंतजार में रहता है कि उसे सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप मिले। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप को लेकर लाखों विद्यार्थियों में चिंता का माहौल है और उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि स्कॉलरशिप (Scholarship) उन्हें कब तक मिल जाएगी। आपको बता दें कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बीत चुकी है और सरकार द्वारा इसे आगे नहीं बढ़ाया गया है। लाखों विद्यार्थी फिलहाल इस बात से भी परेशान हैं क्योंकि अभी उन्होंने स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए आवेदन नहीं किया है। फिलहाल स्कॉलरशिप की तिथि को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इसे बढ़ाया जाएगा या नहीं लेकिन हमारी टीम इस पर कार्य कर रही है और जो भी अपडेट होगी आप तक पहुंचाई जाएगी। फिलहाल हम बात करने वाले हैं अगर आपने स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए आवेदन कर दिया है तो आप के खाते में कब तक स्कॉलरशिप आ जाएगी।
स्कॉलरशिप (Scholarship) विद्यार्थियों के खाते में कब तक आएगी यह प्रश्न भी बड़ा चर्चित प्रश्न बन गया है और हमारे पास भी हजारों विद्यार्थियों के संदेश आ रहे हैं और वे जानना चाह रहे हैं कि स्कॉलरशिप के लिए उन्होंने आवेदन तो कर दिया है लेकिन उन्हें स्कॉलरशिप (Scholarship) कब तक मिलेगी यह समझ नहीं आ रहा है। स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए मुख्य रूप से तीन प्रकार के आवेदन किए जाते हैं जिसमें पूर्व दशम (Pre-Matric) , दशमोत्तर (Post Matric) और दशमोत्तर अन्य राज्य (Post Matric Other State) यह श्रेणियां होती हैं। पूर्व दशम के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप (Scholarship) की पहली किस्त जारी कर दी गई है और उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत पूर्व दशम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले लाखों विद्यार्थियों के बैंक खातों में यह स्कॉलरशिप भेज दी गई है। पूर्व दशम के साथ ही दशमोत्तर छात्रवृत्ति या स्कॉलरशिप के लिए सबसे अधिक संदेश हमें प्राप्त हो रहे हैं और विद्यार्थियों का प्रश्न यह है कि उनकी स्कॉलरशिप (Scholarship) कब आयेगी। दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए शुरू में जिन्होंने आवेदन कर दिया था उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा हो गया है और कुछ विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भेजी भी जा चुकी है लेकिन अधिक संख्या में अभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप (Scholarship) नहीं भेजी गई है और संबंधित विभाग विद्यार्थियों के डाटा का वेरिफिकेशन कर रहा है और संभव है कि फरवरी में उन्हें यह स्कॉलरशिप मिल जाए।
दशमोत्तर स्कॉलरशिप के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया जैसे जैसे पूरी होती जाएगी वैसे वैसे स्कॉलरशिप (Scholarship) लिस्ट में शामिल किए गए विद्यार्थियों को भेजी जाती रहेगी। यह एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है और हमारे टीम को जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार डॉक्युमेंट्स वेरीफिकशन और डाक्यूमेंट्स की छटाई की प्रक्रिया जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी और इसके बाद लगभग हर विद्यार्थी को स्कॉलरशिप (Scholarship) देने का कार्य शुरू हो जाएगा। केवल उन्हें स्कॉलरशिप फिलहाल नहीं मिलेगी जिन्होंने किसी भी तरह की गलती अपना फॉर्म भरने या डॉक्यूमेंट सबमिट करने में की है। संबंधित विभाग द्वारा एक सूची हाल ही में जारी की गई थी जिस पर हमने एक पोस्ट लिखा था जिसे आप पढ़ सकते हैं और उसमें हमने बताया था कि किन्हें स्कॉलरशिप (Scholarship) नहीं मिलेगी और छांटे गए विद्यार्थियों की सूची भी उसमें चस्पा की गई थी। फिलहाल जो भी अपडेट आएगी आपको हम बताने का काम करेंगे आपको केवल हमारे वेबसाइट की हर खबर से अपडेट रहना है और खबरों का सबसे तेज नोटिफिकेशन आपको मिले इसके लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़ना है। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का फायदा यह है कि आपको हर महत्वपूर्ण खबर का सबसे पहले और तेजी से नोटिफिकेशन मिल जाता है। अगर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ना चाहते हैं तो इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में एक लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और खबरों का सबसे तेज नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।