UP TET EXAM 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी (TET) परीक्षा को लेकर इस वक्त हर तरफ चर्चा का माहौल है और इस परीक्षा को देने वाले लाखों अभ्यर्थी खासे उत्साहित हैं और इंतजार कर रहे हैं कि कब इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो और वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा का सेड्यूल सुनिश्चित कर सकें। फिलहाल यदि बात करें TET परीक्षा की तो यह एक बहुचर्चित परीक्षा के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। यह परीक्षा खासी चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि 2021 के नवंबर महीने में यह परीक्षा होनी थी और परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इस परीक्षा को टाल दिया गया था। फिलहाल अब लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उसके साथ ही उनके मन में थोड़ी चिंताएं भी हैं कि परीक्षा क्या सकुशल संपन्न हो पाएगी। फिलहाल इस परीक्षा को लेकर हमारे पास आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण अपडेट्स हैं जिसे जानना बेहद ही आवश्यक है।
ये भी पढ़ें : E-SHRAM CARD : ई-श्रम कार्ड ₹1000 पर आई बड़ी खुशखबरी, जानिए पूरी बात
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को लेकर अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि क्या आगामी 23 जनवरी 2022 को होने वाली यह परीक्षा सकुशल संपन्न हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की माने तो इस बार इस परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां कई गुना बेहतर हैं और योगी सरकार की यह साफ मंशा है कि इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाए। आपको बता दें कि इस परीक्षा के रद्द होने के बाद सरकार को अभ्यर्थियों का विरोध झेलना पड़ा था और कई आंदोलन भी हुए थे। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अभ्यर्थियों को यह भरोसा दिलाया है कि अबकी बार इस तरह की कोई समस्या नहीं आएगी और परीक्षा सकुशल आयोजित हो इसके लिए हर तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : E-SHRAM CARD : ई-श्रम कार्ड को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, इस चिंता का मिला समाधान
परीक्षा के आयोजन को लेकर सबसे पहली कड़ी होती है परीक्षा का एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र जारी होना और फिलहाल लाखों अभ्यर्थियों को इसका ही इंतजार है। कई पोर्टल यह खबर चला रहे हैं कि एडमिट कार्ड जारी हो गया और अभ्यर्थियों में तमाम प्रकार की असमंजस की स्थिति बन रही है। हमारी टीम लगातार विद्यार्थियों के हित के लिए काम करती है और इस परीक्षा को लेकर भी हमारी टीम बेहद ही सक्रिय है। खबर लिखे जाने तक हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है लेकिन अभी तक प्राप्त जानकारी यह है कि आज शाम तक इसके जारी होने की संभावनाएं हैं। इस परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकता है। फिलहाल एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है और इस बात को लेकर परेशान ना हो कि एडमिट कार्ड जारी हो गया है और आपका एडमिट कार्ड नहीं निकल पा रहा है।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET : वितरण को लेकर दुखद खबर, क्या अब नही मिलेगा योजना का लाभ
जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होगा या कोई भी अपडेट इस परीक्षा को लेकर उपलब्ध होगी हम तेजी से आप तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। हर खबर आप तक पहुंचे इसके लिए आपको भी हमारी इस वेबसाइट से अपडेट रहना है और हमारे द्वारा प्रकाशित की गई खबरों पर नजर बनाए रखना है। अगर आप चाहते हैं कि हर खबर का नोटिफिकेशन आपको मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में मिल जाएगा। हरे रंग की पट्टी में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल तक पहुंच सकते हैं और जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि हर खबर जो आपके काम की होगी उसका नोटिफिकेशन आपके पास सबसे पहले और तेजी से पहुंचेगा। इस खबर को अपने साथियों के साथ भी जरूर साझा करें जिससे हर किसी के मन में चल रही शंकाएं दूर हो जाएं।