UP TET EXAM : जानिए कितनी कठिन है UP TET परीक्षा उत्तीर्ण करने की राह, जानिए महत्वपूर्ण आंकड़े


UP TET EXAM : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UP TET परीक्षा कल 23 जनवरी 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई और इसके संपन्न होने के बाद लाखों अभ्यर्थियों ने और इस परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए तमाम अधिकारियों ने राहत की सांस ली। यह परीक्षा नवंबर 2021 में आयोजित होने वाली थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण इस परीक्षा को टाल दिया गया था और अब यह परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है। इस परीक्षा को लेकर कोई भी बुरी खबर सामने नहीं आई है हालांकि पेपर लीक होने की एक घटना सोशल मीडिया पर जरूर चली लेकिन इसके तथ्यों की जांच करने के बाद पता चला कि यह केवल अफवाह है और पीएनपी प्रयागराज ने भी इसे अफवाह करार दिया और अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है। इस परीक्षा को देने वाले लाखों अभ्यर्थी अब इस परीक्षा के लिए आंसर की (Answer Key) का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही अनुमान लगा रहे हैं कि कितने अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं और संख्या के अनुसार इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने की क्या संभावनाएं हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े जो आपको कमसेकम एक अंदाजा बता देंगे कि कितनी कठिन है इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने की राह।


हमारी टीम को प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा में 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर भीड़ ही भीड़ नजर आई। इस परीक्षा को देने के लिए उत्साह अभ्यर्थियों में इतना था कि उन्होंने कोरोना के खतरे को दरकिनार कर दिया और इस परीक्षा में जोर-शोर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस परीक्षा को संपन्न कराने में प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया था और हर स्तर के अधिकारी इस परीक्षा के लिए कार्य करने में जुटे हुए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सख्त आदेश दिया था कि किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी क्षमा नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की बसों में इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त यात्रा का भी आदेश था और सरकारी बसों में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UP TET के अभ्यर्थियों की भारी भीड़ नजर आई और धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UP TET दो पालियों में सुबह 10.00 से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5:00 बजे तक प्रदेश के 4265 केंद्रों में आयोजित की गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों पालियों की परीक्षा के लिए कुल 2165179 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और जिसमें 1822112 परीक्षार्थियों (84.15 प्रतिशत) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


इस परीक्षा में शामिल हुए तमाम अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान है पता चला कि इस परीक्षा में अनेकों प्रश्न वर्ष 2018 , 2017 और 2016 की परीक्षाओं से आए थे और अभ्यर्थियों से इस परीक्षा के प्रश्नों के स्तर के बारे में बात करने पर सभी ने लगभग यह जवाब दिया कि प्रश्नपत्र आसान था और उनकी परीक्षा बहुत ही बेहतर हुई है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अखिलेश कुमार बताते हैं की परीक्षा में आए प्रश्न सामान्य स्तर के थे और कुछ प्रश्न 2017 की परीक्षा से लिए गए थे। इस परीक्षा में शामिल हुई एक और अभ्यर्थी शिखा मिश्रा ने बताया कि पेपर काफी आसान था और प्रश्नों को हल करने में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। कुल मिलाकर जिस तरह से प्रश्नों का स्तर था और लगभग 84% से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है उससे यह जाहिर होता है कि परीक्षा को उत्तीर्ण करने की राह आसान नहीं होने वाली है। फिलहाल इस परीक्षा में 84% से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं और उससे अभ्यर्थियों को अंदाजा लगा लेना चाहिए कि परीक्षा को उत्तीर्ण करने की राह कितनी आसान और कितनी कठिन है।


फिलहाल हर खबर चाहे वह छोटी खबर हो या बड़ी हमारी टीम आप तक लगातार पहुंचा रही है और आगे भी इसी तरह की खबरें आप तक पहुंचाई जाती रहेंगी। अगर आप चाहते हैं कि आप तक हमेशा आपके काम की खबरें पहुंच जाएं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में हम दे रहे हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आपको आपके काम की हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले प्राप्त हो जाएगा। चाहे जॉब के अपडेट हो या योजनाओं की जानकारी या कोई अन्य महत्वपूर्ण खबर जो आपके काम की है हर खबर आप तक सबसे तेज पहुंचती है हमारे टेलीग्राम चैनल के माध्यम से और इसलिए ही हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ना अति आवश्यक है। नीचे हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का लिंक हरे रंग की पट्टी में दिया गया है उस पर क्लिक करिए और हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़िये जिससे कोई भी महत्वपूर्ण खबर आपसे न छूटे।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD