ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय BED प्रवेश के लिए PH कोटे की काउंसलिंग नोटिस जारी, देखिए कब है रिपोर्टिंग

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय BED प्रवेश में PH कोटे के छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग नही हो पायी थी। चूँकि मेडिकल बोर्ड देर से बुलायी गयी इसलिए नामांकन प्रकिया भी लंबित थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय डीन छात्र कल्याण अधिकारी ने कल ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश निदेशक को सभी छात्र-छात्राओ की सूची उपलब्ध करा दी थी। ज्ञात हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय BED कोर्सेज सिर्फ KP ट्रेनिंग काॅलेज व SSK (GIRLS) काॅलेज में उपलब्ध है।

KP काॅलेज ने जारी किया काउंसलिंग नोटिस -

KP ट्रेनिंग काॅलेज ने PH कोटे का छात्र-छात्राओं का काउंसलिंग नोटिस जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार PH कोटे के सभी छात्र-छात्राओं को दिनांक 7 फरवरी 2022 को KP काॅलेज परिसर में सुबह 11 बजे अपने सभी संबंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित होना है। अधिक जानकारी के लिए आप काॅलेज की वेबसाइट www.kptc.ac.in देख सकते है।

SSK में नोटिस के लिए करना होगा इंतजार -

SSK (GIRLS) में PH कोटे के छात्राओं को आज भर का इंतजार करना होगा। उनकी लिस्ट आज पहुंच जाएगी उसके बाद। कोर्स कोआर्डिनेटर प्रोफेसर मंजू मिश्रा जी द्वारा PH कोटे की सूचना जारी की जाएगी।

ध्यान देने योग्य बात -

बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में BED कोर्सेज के अंतर्गत SPORTS कोटा लागू नही होता। PH कोटा लागू होता है जिसके अंतर्गत 5 प्रतिशत सीट आरक्षित होता है।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। नीचे टेलीग्राम चैनल का लिंक मिल जाएगा।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD