ब्रेकिंग : 2 फरवरी से इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक काॅलेजेज में सभी कोर्सेज के प्रवेश को हरी झंडी, प्रवेश को लेकर जानिए जरूरी खबर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय पिछले तीन सप्ताह से लगातार बंद चल रहा है। कोविड ब्रेक के कारण इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार सभी कर्मचारी व शिक्षकों को भी घर से कार्य करने की इजाजत दी थी। जिसके वजह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे प्रवेश प्रकिया पर पूरा असर पड़ा था। PG प्रवेश के साथ-साथ, PH/SPORTS प्रवेश, LLB काॅलेजेज प्रवेश, UG कोर्सेज के कुछ सीट्स पर प्रवेश लंबित हो गए थे। जिसके वजह से छात्र-छात्राओ के मन में उहापोह की स्थिति बनी हुयी थी। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नही है उनके लिए सुखद खबर है।

2 फरवरी से फुल स्ट्रैंथ में खुलेंगे कार्यालय -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलसचिव द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संगठक काॅलेजेज के कार्यालय अब पूरी स्ट्रैंथ के साथ 2 फरवरी 2022 से खुलेंगे। सभी शिक्षक व कर्मचारी को कार्यालयी समय पर अपने संबंधित विभाग व काॅलेज में उपस्थित होना है।

रूके हुए प्रवेश को भी हरी झंडी -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के बचे हुए UG/PG/LAW/IPS के अंतर्गत सभी काॅलेजेज व मेन कैंपस को 2 फरवरी 2022 से प्रकिया संचालित करने को अनुमति होगी। अब 2 फरवरी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस व काॅलेजेज अपने अपने संबंधित विभाग व विषयों की कटऑफ जारी करने शुरू कर देंगे।

बिना कटऑफ व काउंसिलिंग नोटिस न पहुंचे विभाग -

जब तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस व काॅलेजेज में प्रवेश के लिए कोई कटऑफ या काउंसिलिंग नोटिस न आए तब तक विभाग या काॅलेजेज न जाए। अन्यथा आप बेवजह परेशान होंगे। जिन छात्र-छात्राओ के कटऑफ आए थे पर काउंसिलिंग नही हो पायी बंदी के कारण। वह लोग भी संबंधित विभाग के सूचना का इंतजार करे। पुन: सूचना जारी की जाएगी।

फीस व डाक्यूमेंट सब्मिशन शुरू -

मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन से प्राप्त सूचना के अनुसार निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने बताया कि जिन भी छात्र-छात्राओ का फीस व डाक्यूमेंट बंदी के कारण नही जमा हो पाया है। वह 2 फरवरी से दोपहर एक बजे के बाद आकर जमा कर सकते है। काॅलेजेज भी कल खुल जाएंगे डाक्यूमेंट सब्मिशन के लिए आप संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD