इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के अंतर्गत संघटक काॅलेजेज में LLB प्रवेश अभी तक नही हुआ है। वही CMP काॅलेज में BALLB की भी काउंसलिंग नही है। आज यानी 3 फरवरी 2022 को CMP डिग्री काॅलेज ने LLB व BALLB का पहला कटऑफ जारी किया है।
ऑनलाइन होगी प्रवेश -
CMP डिग्री काॅलेज के प्राचार्य के अनुसार LLB व BALLB काउंसलिंग भी ऑनलाइन माध्यम से करायी जाएगी। इसके लिए विस्तृत जानकारी CMP डिग्री काॅलेज के वेबसाइट cmpcollege.ac.in पर देख सकते है।
7 फरवरी को पहली काउंसिलिंग -
7 फरवरी के लिए कटऑफ
LLB
UR : 171 & Above
ST : All
BALLB
UR : 174.6 & Above
ST : All
इसी तरह की महत्वपूर्ण अप्डेट्स के लिए हमारे वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहिए और अगर आप चाहते हैं कि इसी तरह की खबरें आप तक पहुंचती रहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़िए जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर महत्वपूर्ण खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेजी से भेजा जाता है।